This batsman was getting out for only 3 runs in Ranji Trophy, but now he is the king of Team India.

रणजी ट्रॉफी: इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जबकि इसके अलावा भारतीय घरेलु क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा राउंड 23 जनवरी से शुरू हुआ है। रणजी ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा खेल रहे हैं।

लेकिन टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते अब इन खिलाड़ियों की जमकर ट्रोलिंग हो रही है। रणजी ट्रॉफी में टीम इंडिया के सरताज का बुरा हाल रहा है और पहली पारी में यह खिलाड़ी महज 3 रन ही बना पाया।

रणजी ट्रॉफी में हुआ यह स्टार खिलाड़ी फ्लॉप

रणजी ट्रॉफी में तक मात्र 3 रन पर आउट हो रहा ये बल्लेबाज, लेकिन अभी टीम इंडिया का बना बैठा हुआ हैं सरताज 1

रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में मुंबई का मुकाबला जम्मू-कश्मीर के साथ हो रहा है। टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की तरफ से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह फ्लॉप रहे और महज 3 रन बनाकर आउट हो गए।

रोहित शर्मा खराब फॉर्म में चल रहें हैं। जिसके चलते वह रणजी ट्रॉफी खेलने पहुंचे। लेकिन रणजी ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन खराब रहा है। जिसके चलते रोहित शर्मा की जमकर ट्रोलिंग हो रही है। कुछ फैंस का मानना है कि, रोहित अब रणजी खेलने लायक भी नहीं रहे और इसके बाद भी टीम इंडिया के कप्तान बन बैठे हैं।

19 गेंदों का किया सामना

मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए और महज 19 गेंदों का सामना किया और 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा के खराब शॉट खेलकर आउट हुए। मुंबई टीम महज 120 रनों पर ही सिमट गई। इस मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इंग्लैंड ODI सीरीज में खेलेंगे रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 6 फरवरी से खेले जाने वाले इंग्लैंड के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। इंग्लैंड वनडे सीरीज में रोहित शर्मा बल्ले से रन नहीं बनाना चाहेंगे। क्योंकि, 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है और टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलना है।

Also Read: 6,6,6,6,6,6,4,4,4… अभिषेक शर्मा की आई आंधी, मात्र 28 बॉल पर ठोका टी20 शतक, जड़े 8 चौके 11 छक्के