Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टीम इंडिया के टेस्ट टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से रहे हैं। हालांकि, इस समय पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारतीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के नाम टीम इंडिया कई सारे रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट शैली वाली बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई सारे मैच जिताए हैं।

Cheteshwar Pujara ने एक रन बनाने के लिए खेली थी इतनी गेंद

चेतेश्वर पुजारा से भी 4 कदम आगे निकला ये बल्लेबाज, 77 बॉल पर 0 रन बनाकर हुआ आउट 1

Advertisment
Advertisment

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच की पहली पारी में अपना पहला रन बनाने के लिए 54 गेंदों का सामना किया। पुजारा को रन बनाने में लगभग 80 मिनट का समय लगा। हालांकि, भारत के लिए सबसे धीमी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों में राजेश चौहान के नाम दर्ज  है। राजेश ने भारत के लिए सबसे अधिक गेंदों का सामना कर खाता खोलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने 57 गेंदें खेलने के बाद अपना खाता खोला था। भारत के सबसे युवा क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी ने 1973 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 84 गेंदों पर 102 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 5 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 5.95 थी।

इस बल्लेबाज ने खेली थी टेस्ट क्रिकेट की सबसे धीमी पारी

न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जियोफ एलॉट ने 1999 में ऑकलैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 77 गेंदें खेलीं और 101 मिनट तक बल्लेबाजी की। इसके बाद भी उनके बल्ले से कोई रन नहीं निकला और वें शून्य रन पर आउट हो गए। एलॉट ने कोई रन नहीं बनाया, जिससे उनकी स्ट्राइक रेट 0 रही। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे धीमी पारी मानी जाती है।

Mansoor Ali Khan Pataudi ने खेली है टीम इंडिया के लिए सबसे धीमी पारी

भारत के सबसे युवा क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी ने 1973 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 84 गेंदों पर 102 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 5 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 5.95 थी। पूर्व भारतीय कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने 2007 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 96 गेंदों पर 140 मिनट तक बल्लेबाजी की और 1 चौके की मदद से 12 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 12.50 रही, जो भारत के टेस्ट क्रिकेट में सबसे धीमी पारी है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6…. केएल राहुल ने दिखाया सूर्या वाला प्रचंड रूप, तबाही मचाते हुए मात्र 46 गेंदों पर ठोक डाला शतक

Advertisment
Advertisment