Team India: भारतीय टीम मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का चौथा मैच खेल रही है। जिसमें भारतीय टीम एक बार फिर से डगमगाती नजर आई थी। लेकिन अंत में नीतीश और वाशिंगटन सुंदर ने टीम को संभाला और ऑस्ट्रेलियाई टीम को कुछ बैक फुट पर ढ़केला है।
लेकिन टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जोकि टीम में कोई योगदान नहीं दे रहा है। उसकी लगातार खराब पारियों का कामियाज टीम को भुगदना पड़ रहा है। हालांकि उसके बाद भी टीम के कोच गौतम गंभीर उन्हें लगातार टीम में मौका दे रहे हैं। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
किंग दिखा रहे है फ्लॉप शो
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और फैंस के किंग विराट कोहली इन दिनों बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। विराट पिछली कुछ पारियों से अपने फैंस को लगातार निराश कर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी टीम में उन्हें मौका दिया जा रहा है। कोच गौतम गंभीर विराट को बार-बार मौका देकर उन्हें टीम में बैक कर रहे हैं।
ऐसा रहा विराट का हालिया प्रदर्शन
बता दें कि विराट कोहली और उनके दोस्त रोहित शर्मा दोनों ही मौजूद समय टीम में बल्ले से कोई योगदान नहीं कर पा रहे हैं। अगर इन दिनों विराट की बल्लेबाजी की बात की जाए तो विराट ने पिछली 10 पारियों में विराट 6 पारियों में दहांई का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। इन पारियों में केवल ही पारी में विराट के शतक जड़ा है और एक बार शून्य पर भी आउट हुए हैं। इन पारियों में विराट ने 185 रन बनाए हैं।
क्या विराट आगे भी होंगे टीम का हिस्सा
विराट कोहली की खराब फॉर्म के बाद भी वह टीम का हिस्सा बने हुए हैं। आगे भी कहा जा रहा है कि विराट इसके बाद भी टीम का हिस्सा बने रहेंगे, कोच गंभीर विराट को ड्रॉप नहीं करेंगे। बता दें कि विराट को ड्रॉप करना इतना हासान नहीं होगा। विराट भले ही रन नहीं बना पा रहे हैं लेकिन टीम का मुख्य आधार हैं।
यह भी पढ़ें: इन 2 खिलाड़ियों को संन्यास दिलवाने की तैयारी में कोच गौतम गंभीर, बॉर्डर-गावस्कर के बाद हमेशा के लिए निकाल सकते बाहर