Test Match: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया मौजूदा समय में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है, जिसमें दोनों टीम 1-1 जीत के साथ बराबरी पर हैं। सीरजी में भारत की बल्लेबाजी लाइन काफी कमजोर दिखाई पड़ी। टीम के बल्लेबाज 2 टेस्ट में से केवल एक ही पारी में फॉर्म में दिखाई दिए। जोकि भारत की हार की बड़ी वजह है।
टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है जो फ्लॉप होने के बाद भी टीम का हिस्सा बना हुआ है और आगे भी बना रहेगा। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी उसे बाहर नहीं कर पा रहे हैं। आईए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में-
Test Match में फ्लॉप शो दिखा रहा ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से काफी खराब फॉर्म में चल रहे हैं। इसके बाद भी वह टीम का हिस्सा बने हुए हैं। उनकी पिछली 10 पारियों की बात करें तो उसमें उनका 13.30 का शर्मनाक औसत है। एडिलेड में हुए टेस्ट में भी वह पहली पारी में महज 3 और दूसरी पारी में केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्होंने पिछले दिनों 3, 6, 3, 18, 11, 0, 8, 2 रनों की शर्मनाक पारी खेली है।
WTC फाइनल का अहम हिस्सा होंगे Rohit
कुछ दिनों बाद WTC का फाइनल खेला जाना है, जिसमें भारत के क्वालिफाई करने की उम्मीदें अभी है। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से 3 मैच जीतती है तो WTC फाइनल में जगह बना सकती है। टीम अगर WTC फाइनल में पहुंचती है तो मैनेजमेंट अपने कप्तान को बाहर नहीं कर सकती है क्योंकि मैनेजमेंट इसके फाइनल के लिए एक मजबूत और कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के साथ जाना चाहेगी।
भले ही रोहित शर्मा मौजूदा समय में फॉर्म में नहीं चल रहे हैं लेकिन उसके बाद भी उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जा सकता है क्योंकि रोहित बड़े खिलाड़ी हैं। उन्हें बाहर ना करने के कई बड़े कारण हैं एक तो यह कि वह टीम के कप्तान हैं और दूसरा यह कि रोहित सीनियर और अनुभवी प्लेयर हैं। जिस कारण उन्हें टीम से बाहर करना मुश्किल होगा।
यह भी पढ़ें: इन 2 खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खफा हुए कोच गौतम गंभीर, बॉर्डर-गावस्कर के बाद हमेशा के लिए निकाल सकते बाहर