IPL: आईपीएल 2025 (IPL) की शुरुआत 22 मार्च को कोलकता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुई थी. आईपीएल का पहला हप्ता समाप्त हो चुका है और इस सीजन ऑक्शन में खरीदे गए कुछ महंगे खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. इस बल्लेबाज ने तो हद ही कर दी है. इस खिलाड़ी का आईपीएल में एक रन 1 करोड़ 58 लाख का पड़ रहा है. अगर ऐसे ही प्रदर्शन करता रहता है तो फिर अपने फ्रैंचाइज़ी को कंगाल कर देगा.
IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे ऋषभ पंत
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है. ऋषभ पंत ने इस साल अपनी पुरानी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स का हाथ छोड़ दिया था. जिसके चलते वो इस बार ऑक्शन में आये थे. ऋषभ पंत को इस बार ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खरीदा था जहाँ पर उन्हें 27 करोड़ रुपये की रकम दी गयी थी. ऋषभ पंत इस आईपीएल के ही नहीं बल्कि आज तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है.
ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन रहा है ख़राब
लखनऊ की टीम ने उनको लेकर सपने संजोये थे कि उनके आने से टीम काफी मजबूत हो जाएगी और अच्छा प्रदर्शन करेगी. ऋषभ पंत ने इस सीजन अभी तक 3 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने अभी तक लगभग 6 की औसत से 17 रन बनाये है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम का रहा है. जब सभी टीमें 200 का आंकड़ा पार कर रहे है उसमें भी ऋषभ का स्ट्राइक रेट इतना कम है. ऋषभ के अभी तक इस सीजन रनों को देखा जाए तो उनका एक रन 1 करोड़ 58 लाख का पड़ रहा है.
लखनऊ का प्रदर्शन भी है फीका
लखनऊ की टीम ने अभी तक इस आईपीएल 3 मैच खेले है जिसमें उनकी टीम ने अभी तक 2 मुकाबले जीते है जबकि 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ को अपने पहले होम गेम में भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब की टीम ने आखिरी मुकाबले में लखनऊ को 23 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की थी.