Hardik Pandya

Hardik Pandya: क्रिकेट जगत और सिनेमा का पुराना रिश्ता है। अक्सर क्रिकेटर्स और फिल्मी जगत की अदाकाराओं के बीच संबंध देखने को मिला है। कई ऐसे जोड़े हैं जिन्होंने डेट के बाद आगे चलकर शादी भी रचाई हैं। अब क्रिकेट और बॉलिवुड के बीच एक और रिश्ता बनता दिखाई दे रहा है।

बता दें हम यहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बात कर रहे हैं। दरअसल रिपोर्ट आ रही है कि फिल्मी जगत की ये अदाकारा भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की दीवानी हैं। उन्होंने मीडिया के सामने हार्दिक से अपने प्यार का इजहार किया है। आईए जानते हैं कौन है वो बॉलीवुड एक्ट्रेस-

इशिता राज का Hardik Pandya पर आया दिल

Hardik Pandya

बॉलीवुड की मॉडल और एक्ट्रेस इशिता राज ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर एक बात कही है। उन्होंने कहा कि हार्दिक उन्हें बहुत ही पसंद हैं। उन्हें हार्दिक का क्रिकेट खेलने का अंदाज बेहद पसंद है।

हार्दिक एक ऑलराउंडर हैं और वह जैसे बल्लेबाजी और गेंदाबाजी करते हैं इशिता उसकी दीवानी हैं। बता दें पिछले साल हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा का तलाक हो गया था। दोनो के तलाक के पहले हार्दिक को बहुत कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा।

क्या Hardik Pandya से है प्यार?

बता दें इशिता ने हार्दिक से प्यार की बात कही है। उन्होंने कहा कि हार्दिक एक ऑलराउंडर हैं उन्हें बल्लेबाजी करते देखना इशिता को अच्छा लगता है। हार्दिक इशिता के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि वह बतौर खिलाड़ी हार्दिक से बहुत प्यार करती हैं। दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है। इशिता ने यह उनके खेल के लिए कहा है।

कौन हैं इशिता राज?

बता दें इशिता राज एक भारतीय मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में फिल्मों में काम किया है। इशिता ने प्यार के पंचनामा-1 और प्यार के पंचनामा-2 में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने सोनू के टीटू की स्वीटी, मेरथिया गैंगस्टर में भी काम किया है।

इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा हैं हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में व्यस्त हैं। हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे दोनो सीरीज का हिस्सा रहे।

6 फरवरी को खेले गये वनडे सीरीज के पहले मैच में हार्दिक 9 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी जगह मिली है। इससे पहले वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा भी थे।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! बुमराह-जायसवाल-गिल की वापसी