आईसीसी मेन्स टी20 इंटरनेशनल के ऑल राउंडर्स की रैंकिंग्स में इस समय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) शीर्ष पर हैं। हार्दिक 252 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर हैं। वहीं हार्दिक के साथ एक अन्य गेंदबाज ने भी कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए आईसीसी मेन्स टी20 बॉलर्स की रैंकिंग में नंबर वन पर कब्जा कर लिया है। वह गेंदबाज न्यूजीलैंड का है और उसने नताशा से शादी रचा रखी है।
इस खिलाड़ी ने किया नंबर वन पर कब्जा
बता दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के घातक तेज गेंदबाज जैकब डफी (Jacob Duffy) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के बॉलर्स की रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं। मालूम हो कि जैकब इस समय 723 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर 1 पर हैं। डफी ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दो मैचों में 5 विकेट लिए थे
कुछ ऐसा है जैकब डफी का टी20 क्रिकेट करियर
30 साल के जैकब डफी ने अब तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए 13 वनडे और 23 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 13 वनडे में उन्होंने 24 और 23 टी20 में 32 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 299, लिस्ट ए क्रिकेट में 167 और टी20 में 139 विकेट दर्ज है। उन्होंने 123 फर्स्ट क्लास, 98 लिस्ट ए और 126 टी20 मैचों में यह कारनामा किया है।
साल 2023 में रचाई थी नताशा से शादी
मालूम हो कि जैकब डफी की पत्नी का नाम नताशा है और दोनों ने साल 2023 में एक दूसरे का हाथ थामा था। 14 अप्रैल 2023 को डफी ने नताशा से शादी की थी। ज्ञात हो कि जैकब डफी की पत्नी नताशा और हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा दोनों अलग-अलग हैं।
डफी की पत्नी सोशल मीडिया से अधिकतर दूर रहना पसंद करती हैं। वहीं हार्दिक की पूर्व पत्नी सोशल मिडिया पर हमेशा एक्टिव रहती थीं। अक्सर डफी की पत्नी स्टेडियम में आकर अपने उनको सपोर्ट करते नजर आते रहती हैं। डफी की पत्नी नताशा उनकी सबसे बड़ी सपोटर रही हैं।