Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इस गेंदबाज ने भारत से की दगाबाजी, टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो पैसों के लालच में जा पहुंचा सिंगापुर

Team India

Team India: भारतीय क्रिकेटरों का दूसरे देश की टीम के लिए क्रिकेट खेलना ये कोई नई बात नहीं है। पिछले कुछ सालों में ढेरों ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहली पारी ओमान, यूएई, नेपाल, सिंगापुर व अमेरिका जैसे देश की क्रिकेट टीमों का प्रतिनिधित्व किया। टीम इंडिया (Team India) में ऐसे कई उदाहण मौजूद हैं।

कुछ बड़े नामों की बात करें तो उनमुक्त चंद, सौरभ नेत्रवल्कर, मोनांक पटेल आदि चर्चित प्लेयर्स सूची में शामिल हैं। हालांकि आज जिस क्रिकेटर की हम बात करने वाले हैं, उन्होंने महज 17 साल की उम्र में सिंगापुर की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।

सिंगापुर खेलने पहुंचा ये भारतीय

Harsha Bharadwaj

दरअसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं, उनका नाम हर्ष भारद्वाज (Harsh Bharadwaj) है। ये भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, जो अब सिंगापुर क्रिकेट टीम की ओर से इंटरनेशल क्रिकेट खेलते हैं। महज 17 साल के लेग ब्रेक बॉलर ने अपने करियर में 12 टी20 मुकाबलों में सिंगापुर क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इसमें उनके नाम 18 विकेट दर्ज है।

इस दौरान हर्ष की गेंदबाजी औसत 13 की रही है। साथ ही इस युवा स्पिनर ने 5.20 की इकोनॉमी से रन दिए हैं, जो टी20 फॉर्मैट के लिहाज से काफी किफायती है। इसी से हर्ष भारद्वाज (Harsh Bharadwaj) की प्रतिभा का पता चलता है। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर ए के मुकाबले के दौरान म्यांमार के खिलाफ बेहतरीन बॉलिंग कर अपनी टीम को एक शानदार जीत दिला दी।

म्यांमार के खिलाफ ढाया कहर

बीते 9 सितंबर को टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर ए का एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस दौरान सिंगापुर व म्यांमार की टीमें मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। ये मैच काफी लो स्कोरिंग रहा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए म्यांमार की टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी।

17.5 ओवर में यह टीम महज 45 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसका श्रेय हर्ष भारद्वाज (Harsh Bharadwaj) को जाता है। इस लेग ब्रेक बॉलर ने घातक गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए 4 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। इसके जवाब में सिंगापुर ने 4.4 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

 

यह भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला में ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’ का अवार्ड जीत सकते हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर, कोहली-रोहित का नाम शामिल नहीं

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!