Team India: इंडियन क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के पहले मुक़ाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत अर्जित की है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा.
इसी बीच हम आपको इंडियन क्रिकेट में मौजूद एक ऐसे गेंदबाज के बारे में बताने वाले है जो दोनों हाथों से स्पिन गेंदबाजी करने में सक्षम है. वहीं उस गेंदबाज की बात करें तो उन्होंने बतौर बल्लेबाज भी 2 शतक लगाए है लेकिन उसके बावजूद नेशनल सेलेक्टर्स ने उन्हें अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं दिया है.
अक्षय कर्णेवार दोनों हाथों से कर सकते है गेंदबाजी
विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अक्षय कर्णेवार (Akshay Karnewar) दोनों हाथों से गेंदबाजी करने में सक्षम है. अक्षय कर्णेवार के घरेलू क्रिकेट में 19 फर्स्ट क्लास और 51 लिस्ट ए मैच खेले है. अक्षय कर्णेवार की बात करें तो वो आईपीएल क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के टीम स्क्वॉड में भी शामिल हो चूके है. अक्षय कर्णेवार की बात करें तो बीते कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में खेल रहे है लेकिन अब तक उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट के ऊपर किसी भी लेवल पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला है.
टी20 फॉर्मेट में काफी असरदार साबित हो सकते है अक्षय कर्णेवार
अक्षय कर्णेवार (Akshay Karnewar) की बात करें तो वो लेफ्ट आर्म और राइट आर्म दोनों हाथों से गेंद कर सकते है. ऐसे में टी20 क्रिकेट में अक्षय कर्णेवार किसी भी टीम के लिए एक अच्छे हथियार साबित हो सकते है. जो बल्लेबाज के कमजोरी को देखते हुए अपनी गेंदबाजी में बड़े बदलाव कर सकते है. जिस कारण से अक्षय कर्णेवार अगर इंडियन टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलते है तो यह इंडियन टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है.
अक्षय कर्णेवार ने घरेलू क्रिकेट में बल्ले से भी किया है कमाल
अक्षय कर्णेवार (Akshay Karnewar) घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेल रहे है. अक्षय कर्णेवार अपनी टीम के लिए न सिर्फ गेंद बल्कि बल्ले से भी कंट्रीब्यूट कर सकते है. अक्षय कर्णेवार की बात करें तो उनके बल्ले से अब तक घरेलू क्रिकेट में 2 शतक आए है. 1 शतक उन्होंने फर्स्ट क्लास में वहीं दूसरा शतक उन्होंने लिस्ट ए में जड़ा है. जिस कारण से अक्षय कर्णेवार इंडियन टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में एक अच्छे ऑलराउंडर भी साबित हो सकते है.