This bowler who bowls at 155kmph is currently unknown, but will become India's next Jasprit Bumrah from IPL 2025

IPL 2025: भारत एक ऐसा देश है, जहां टैलेंट की खान है। भारत में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं। लेकिन उन्हें उतने मौके नहीं मिल पाते हैं, जिस वजह से वह दुनिया के सामने नहीं आ पाते हैं। हालांकि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आपको एक ऐसा खिलाड़ी खेलते दिखाई देने वाला है, जोकि बड़े ही आसानी से 155kmph की रफ़्तार से बॉल फेंकने में सक्षम है।

यह खिलाड़ी फेंक सकता है 155kmph की रफ़्तार से गेंद

Yudhvir Singh

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स की स्क्वॉड में शामिल युद्धवीर सिंह (Yudhvir Singh) हैं। मालूम हो कि युद्धवीर सिंह एक तेज गेंदबाज हैं और उनकी औसत स्पीड 150Kmph के आस-पास रहती है। मगर अभी तक उन्हें उतना नाम सम्मान नहीं मिला है। हालांकि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपने गेंदबाजी का दम दिखा वह भारत के अगले जसप्रीत बुमराह जरूर बन सकते हैं।

राजस्थान के लिए खेलते दिखेंगे युद्धवीर सिंह

बता दें कि 27 वर्षीय तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के लिए 35 लाख रुपये में ख़रीदा है। लास्ट सीजन वह लखनऊ सुपर जायंट्स के स्क्वॉड का हिस्सा थे और उन्हें सिर्फ दो मैचों में हिस्सा लेने का मौका मिल सका था। लेकिन इस बार वह कई मैचों में खेलते नजर आ सकते है और अपनी गेंदों का जादू बिखेर सकते हैं। उन्होंने इस डोमेस्टिक सीजन अपनी घरेलू टीम जम्मू-कश्मीर के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

कुछ ऐसा है युद्धवीर सिंह का क्रिकेट करियर

युद्धवीर सिंह के नाम 11 फर्स्ट क्लास मैचों की 17 पारियों में 29 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं 15 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 18 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 33 टी20 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में अब तक उन्हें सिर्फ 5 मैचों में खेलने का मौका मिला है और इस बीच उन्होंने 4 विकेट हासिल किए हैं।

आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, कुणाल राठौड़ और अशोक शर्मा।

यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिन्हें कप्तान हार्दिक पांड्या नही देंगे एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका, अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी शामिल