Varun Charkravarthy

Varun Chakravarthy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में बड़ा बदलाव करते हुए वनडे क्रिकेट में अब तक महज 1 मुकाबला खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की एंट्री कर दी है.

जिसके बाद सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद वरुण की टीम इंडिया (Team India) में एंट्री को लेकर सवाल उठाए जा रहे है. कुछ क्रिकेट समर्थकों का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में सेलेक्शन कमेटी को वरुण चक्रवर्ती की जगह इंटरनेशनल लेवल पर अब तक 185 विकेट लेने वाले गेंदबाज को मौका देना चाहिए था.

वरुण की जगह सिराज को मौका दे सकती थी सेलेक्शन कमेटी

Varun Chakravarthy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के सेलेक्शन में चीफ़ सिलेक्टर ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के इंजरी के चलते वरुण चक्रवर्ती की 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में एंट्री करा दी है. जिसके बाद अब वरुण के साथ टीम इंडिया के स्क्वॉड में 5 स्पिनर शामिल हो गए है. ऐसे में अब कई क्रिकेट समर्थक यह कहते हुए नजर आ रहे है कि बोर्ड को बुमराह की जगह सिराज (Mohammed Siraj) को टीम स्क्वॉड में शामिल करना चाहिए था.

सिराज ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर झटके है 185 विकेट

मोहम्मद सिराज की बात करें तो उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अपना डेब्यू मुकाबला साल 2017 में ही खेला था. तब से लेकर अब तक सिराज को टीम इंडिया के लिए 36 टेस्ट, 44 वनडे और 16 टी20 मैच खेलने का मौका मिला है. जिसमें सिराज ने कुल मिलाकर अब तक 185 विकेट चटके है. मोहम्मद सिराज के इस बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी शामिल नहीं किया गया है.

नॉन ट्रेवलिंग रिज़र्व में शामिल है सिराज का नाम

मोहम्मद सिराज को सेलेक्शन कमेटी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में तो शामिल नहीं किया है लेकिन सिराज का नाम बोर्ड ने नॉन ट्रेवलिंग रिसर्व के तौर पर शामिल कर लिया है. जिसके बाद अगर अब कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो बोर्ड उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के 15 सदस्यीय स्क्वॉड करने का फैसला कर सकती है.

यह भी पढ़े: रोहित-कोहली कौन हैं दुनिया का सबसे बेहतर बल्लेबाज? फखर जमान के बयान ने सबकों चौंका डाला