Posted inक्रिकेट न्यूज़

यूपी का यह लड़का रातोंरात बना करोड़पति, 49 रूपये में बनाई थी टीम, जीत गया 2 करोड़

This boy from UP became a millionaire overnight, made a team for Rs 49 and won Rs 2 crore

Team: क्रिकेट जगत में पिछले कुछ समय में जब से ऑनलाइन का दौर शुरू हुआ है तब से ही ऑनलाइन बेटिंग, फैंटसी टीम्स और गैंबलिंग का खुमार लोगों के सर पर चढ़ गया है. क्रिकेट देखने वाले ज्यादातर लोग गैंबलिंग, फैंटसी और बेटिंग एप्स के जरिये अपनी किस्मत आजमा रहे है, पर उसमें उनको कोई ख़ास लाभ भी नहीं होता है.

बीसीसीआई की तरफ से भी अब फैंटसी एप्स को प्रमोट किया जाता है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में भी कई ऐसी टीमें (Team) हैं जिनके मुख्य स्पांसर भी फैंटसी एप्स है. हालाँकि इस बार ऐसे ही फैंटसी एप की वजह से यूपी के एक व्यक्ति की किस्मत चमक गयी है और वो रातों रात करोड़पति बन गया है. तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

मोहम्मद सलीम ने ड्रीम 11 में जीते 2 करोड़ रुपये

यूपी का यह लड़का रातोंरात बना करोड़पति, 49 रूपये में बनाई थी टीम, जीत गया 2 करोड़ 1

दरअसल यूपी के महराजगंज जिले के एक युवक ने ड्रीम 11 फैंटसी एप पर 2 करोड़ रुपये का प्राइज जीता है। महराजगंज जिले के बरहड़ा रानी गांव के निवासी मोहम्मद सलीम फैंटसी एप के चलते अब रातों-रात करोड़पति बन गए। मोहममद सलीम पेशे से फार्मासिस्ट है और महराजगंज में ही एक अस्पताल में काम करते हैं और उनका सम्बन्ध सामान्य परिवार से हैं।

4 Team बनाकर 1 में मिली सफलता

सलीम की क्रिकेट में गहरी रूचि है और वो पिछले कई सालों से फार्मासिस्ट के साथ साथ ड्रीम 11 पर टीम भी बनाया करते थे. इस बार भी उन्होंने आईपीएल में ड्रीम 11 पर टीम बनायीं थी. उन्होंने आईपीएल के मैच में 4 टीमें बनाई थी जिसमें दो टीमों में तो उनके लगाए हुए पैसे भी चले गए जबकि एक टीम में वो सिर्फ लगाए हुए 49 रुपये ही जीत पाए लेकिन एक टीम ने उनकी किस्मत बदलकर रख दी और वो रातों रात करोड़पति बन गए.

पहले गवां चुके हैं 70-80 हज़ार रुपये

सलीम को जीते हुए 2 करोड़ रुपयों में से 1 करोड़ 40 लाख रुपये खाते में मिले जबकि बाकी रकम टैक्स के रूप में काट दी गयी. बताते चले कि सलीम पिछले दो वर्षों से फार्मासिस्ट का काम कर रहे थे और मनोरंजन के लिए वो ड्रीम 11 पर टीम भी बनाते थे. इसी चक्कर में पिछले कुछ समय में 70-80 हज़ार रुपये गवां दिए थे. लेकिन इस जीत ने न सिर्फ उनकी बल्कि उनके परिवार की जन्दगी भी बदलकर रख दी है.

सलीम कहते हैं कि वो इस जीते हुए पैसे का उपयोग अस्पताल में निवेश करने और अन्य कार्यों को पूरा करने लगाएंगे. सलीम की इस जीत से महराजगंज जिले में ड्रीम 11 की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी है और लोग अब सलीम से टीम बनाने में सलाह भी मांग रहे है.

Also Read: IPL को सिर्फ 9 to 5 की जॉब समझता भारत का ये स्टार क्रिकेटर, 20-30 रन बनाकर फ्रेंचाइजी से हर साल ऐंठ लेता करोड़ो रूपए

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!