IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले कई टीमों ने अपने कप्तानों को बदला था। कुछ टीमों का यह फैसला सही रहा। जबकि कुछ टीमों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही कप्तान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी खराब कप्तानी और बल्लेबाजी से टीम का बेड़ागर्क कर दिया।
इस खिलाड़ी ने किया अपनी टीम का बेड़ा गर्क
Riders" width="1200" height="675" />
दरअसल, जिस खिलाड़ी ने अपनी टीम का बेड़ा गर्क किया है वह कोई और नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) हैं। मालूम हो कि कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम लास्ट आईपीएल सीजन ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही थी। मगर इस सीजन यह टीम एक के बाद एक मैचों में लगातार हार रही है।
इस सीजन इस टीम ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में इसे जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान एक मैच बेनतीजा भी रहा है। इन 5 हारों की वजह से यह टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है और ट्रॉफी की रेस से लगभग पूरी तरह से बाहर हो गई है।
ट्रॉफी की रेस से लगभग पूरी तरह से बाहर है केकेआर
बता दें कि केकेआर को अभी कुल 3 मुकाबले खेलने हैं और अगर यह तीनों में जीत दर्ज करने में नाकामयाब रही तो इसका प्लेऑफ का सपना धरा का धरा रह जाएगा। अगर यह टीम तीनों मैच जीतती है तभी 17 अंक तक पहुंचेगी और प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकेगी।
अगर यह टीम एक भी मैच में हारती है तो 15 अंकों तक ही रह जाएगी और इसके बाद इसका सपना चकनाचूर हो जाएगा। यही कारण है कि इसे अभी ही प्लेऑफ की रेस से बाहर माना जा रहा है। चूंकि इस खराब फॉर्म के साथ लगातार 3 मैच जीतना इम्पॉसिबल है।
टॉप 5 में मौजूद हैं ये टीमें
इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस टॉप 4 में अपना कब्ज़ा जमाए हुए हैं। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम पांचवें स्थान पर है। ऐसे में इन्हीं में से कोई 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
संन्यास की उम्र में बनाया कप्तान
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाईट राइडर्स के खराब प्रदर्शन का कारण इसकी मैनेजमेन्ट है। इस टीम ने संन्यास के कगार पर खड़े खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाया। ऐसे में टीम के प्रदर्शन में गिरावट आना तय था। रहाणे की उम्र इस समय 36 साल है और लास्ट आईपीएल सीजन वह फ्लॉप रहे थे। इसके बावजूद इस टीम में उन्हें कप्तान बनाया।
काफी स्लो खेल रहे हैं रहाणे
कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम अपने तेज गति से रन बनाने की काबिलियत की वजह से जानी जाती है। हालांकि आईपीएल 2025 में अभी तक यह टीम उस हिसाब का प्रदर्शन नहीं कर सकी है। इसके कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस सीजन 11 मैचों में सिर्फ 327 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत 36.33 और स्ट्राइक रेट 146.63 का रहा है।
यह भी पढ़ें: चिकन-मटन के बिना नहीं चलता CSK के इन 6 खिलाड़ियों का गुजारा, हर दिन चाहिए मांस-मछली