Team India Squad For South Africa Odi Series: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद इंडियन क्रिकेट टीम को अफ्रीकी टीम के साथ ही तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में हमें ऋषभ पंत और केएल राहुल कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। इन दोनों की अगुआई में हमें कई स्टार खिलाड़ियों के खेलते नजर आने की संभावना है। तो आइए एक बार भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
30 नवंबर से शुरू होगी सीरीज

साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और कौन कप्तानी करता दिखाई देगा के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि यह सीरीज 30 नवंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर तक चलेगी। इस सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को रांची, दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर और अंतिम मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच साल 2023 के बाद कोई वनडे सीरीज होगी।
पंत और राहुल कर सकते हैं कप्तानी
दरअसल, भारतीय वनडे टीम (Team India) के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर दोनों इस समय इंजर्ड हैं। गिल को नेक इंजरी जबकि अय्यर को इनर रिबकेज इंजरी हुई है और इसके वजह से दोनों का अफ्रीका वनडे सीरीज खेल पाना इंपॉसिबल लग रहा है। इसी वजह से बीसीसीआई ऋषभ पंत को कप्तान जबकि केएल राहुल को उपकप्तान बना सकती है और दोनों हमें कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘सुंदर नहीं उसे करनी चाहिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी…’ सौरव गांगुली ने दूसरे टेस्ट के लिए कोच गंभीर को दी अहम सलाह
इन-इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है चांस
अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) के स्क्वाड में हमें कप्तान ऋषभ पंत, उपकप्तान केएल राहुल के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल दिखाई दे सकते हैं।
ऐसे में देखना होगा कि इनमें से कौन खिलाड़ी कैसा परफॉर्म करेगा। चूंकि अंतिम सीरीज में इंडिया को हार मिली थी। साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेलते नजर आई थी और इस दौरान कई खिलाड़ियों ने काफी खराब प्रदर्शन किया था, जिसके चलते भारत को 2-1 से हार मिली थी।
अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
ऋषभ पंत (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।
नोट: बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। मगर कुछ ऐसे ही स्क्वाड का ऐलान किए जाने की संभावना है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे मैच: 30 नवंबर
जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर, रांची - दूसरा वनडे मैच: 3 दिसंबर
शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर - तीसरा वनडे मैच: 6 दिसंबर
डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
FAQs
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज की शुरुआत कब होगी?
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 में किसी ने नहीं दिया भाव, लेकिन 2026 सीजन में ले जाएगा सीधे 10 करोड़ रुपये