Team India: भारतीय टीम (Team India) ने कुछ समय पहले न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को उसके ही घर पर सूरपड़ा साफ कर दिया था।
न्यूजीलैंड से मिली उस शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम को अब एक बार फिर से किवी टीम के साथ भिड़ना है। आईसीसी के जारी शेड्यूल के अनुसार टीम को 2026 में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है।
शाशांक-रिजवी का हो सकता है डेब्यू
न्यूजीलैंड के साथ होने वाले टी20 सीरीज के लिए भारत के ऑलराउंडर शशांक सिंह और बल्लेबाज समीर रिजवी को टीम को डेब्यू का मौका मिल सकता है। शशांक ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए बल्ले से 32 रन भी बनाए और विपक्षी टीम के 2 विकेट भी लिए हैं।
उनके समीर रिजवी ने हाल ही में महज 97 गेंदों मे दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। दोनों खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
सूर्या होंगे कप्तान?
न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2026 में खेले जाने वाले इस टी20 सीरीज में टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं। बता दें सूर्या मौजूदा समय में भी टी20 टीम के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में टीम के प्रदर्शन को देखकर लग रहा है कि मैनेजमेंट उन्हें ही आने वाली सीरीज में कप्तान बनाए रखेगी।
साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है, जिसके लिए उम्मीद जताई जा रही है कि उस विश्व कप में सूर्या ही टीम की मेजबानी कर सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, समीर रिजवी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शशांक सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई।