Irani Cup
Irani Cup

ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024): दलीप ट्रॉफी अपने आखिरी पड़ाव की ओर है और अब सभी खिलाड़ी ईरानी कप की तैयारी करते हुए दिखाई देंगे। ईरानी कप 2024, 1 अक्टूबर 2025 से 5 अक्टूबर 2024 के दरमियान मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जाएगा।

चूंकि मुंबई की टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024 के खिताब को अपने नाम किया है और इसी वजह से अब ईरानी कप 2024 का फाइनल मुकाबला मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के दरमियान खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम का ऐलान किया जा सकता है। लेकिन अभी से ही समर्थकों के द्वारा ईरानी कप 2024 के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 का जिक्र किया जा रहा है। इस दौरान कई बड़े खिलाड़ियों का नाम भी सामने आ रहा है।

ऋतुराज-ईश्वरन करेंगे Irani Cup 2024 में ओपनिंग

ईरानी कप में मुंबई से भिड़ने की प्लेइंग XI आई सामने, ऋतुराज-ईश्वरन करेंगे ओपनिंग, तो नंबर-3-4-5-6 में होंगे सैमसन-ईशान-रिंकू-हार्दिक 1

ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए इस मैच में अभिमन्यु ईश्वरन और ऋतुराज गायकवाड़ सलामी बल्लेबाज की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने दलीप ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और इसी वजह से इनका नाम सामने आ सकता है।

इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मिडिल ऑर्डर में कई बड़े दिग्गजों को मौका दिया जा सकता है। इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में संजू सैमसन, ईशान किशन, रिंकू सिंह और हार्दिक पंड्या का नाम सामने आ रहा है।

Advertisment
Advertisment

ये 5 खिलाड़ी निभाएंगे गेंदबाज की भूमिका

ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में बतौर स्पिनर 3 ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, इस मैच में नंबर 7 पर पुल्कित नारंग, 8 पर साईं किशोर और 9वें नंबर पर सौरभ कुमार खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा बतौर तेज गेंदबाज आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है।

ईरानी कप 2024 के किए रेस्ट ऑफ इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, पुल्कित नारंग, साई किशोर, सौरभ कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान। 

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6…,’ ईरानी कप में मुरली विजय का कोहराम, सहवाग बन कर दी गेंदबाजों की सुताई, टेस्ट में 68 की स्ट्राइक रेट से ठोका दोहरा शतक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...