Sanju Samson: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी टीम स्क्वॉड में मौका मिला था. उनका हालिया प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में कुछ खास नहीं है. संजू सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ खेले टी20 सीरीज के दोनों मुक़ाबलों में एक जीरो का स्कोर बनाया था. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर क्रिकेट समर्थक संजू सैमसन को रिटायरमेंट लेने की सलाह दे रहे है.
संजू सैमसन से जुड़ी एक और रिपोर्ट्स मीडिया में खूब सुर्खियां बना रही है. जिसके अनुसार संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया का साथ छोड़ इस टेस्ट नेशन से खेलने का फैसला कर सकते है.
संजू सैमसन को मिल चूका है आयरलैंड से खेलने का मौका
साल 2022 के दौरान जब संजू सैमसन को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में रखा जाता था लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका नहीं मिला था तो उस दौरान आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अधिकारी ने संजू सैमसन को आयरलैंड में आकर इंटरनेशनल खेलने का ऑफर दिया था.
इस मीडिया रिपोर्ट्स को बड़ी- बड़ी वेबसाइट के द्वारा कवर किया गया था. उस समय तो संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया था लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि संजू सैमसन अब अपने इंटरनेशनल करियर को बचाने के लिए आयरलैंड का रुख़ कर सकते है. अगर ऐसा होता है तो संजू सैमसन आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत के बजाए आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करने के साथ- साथ कप्तानी करते हुए भी नजर आ सकते है.
श्रीलंका टी20 सीरीज में संजू सैमसन रहे पूरी तरह फ्लॉप
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने हाल ही में समाप्त हुए श्रीलंका टी20 सीरीज में दूसरा और तीसरा टी20 मुक़ाबला खेला था. दूसरे वनडे मुक़ाबले में संजू सैमसन गोल्डन डक पर आउट होकर पवैलियन लौट गए थे वहीं सीरीज के अंतिम मुक़ाबले में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए भी संजू सैमसन फिर एक बार 0 के स्कोर पर आउट हुए.
वहीं जब संजू सैमसन तीसरे टी20 मुक़ाबले में कीपर का रोल निभा रहे थे तो उस दौरान भी संजू सैमसन ने कई मिसफील्डिंग की. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को अब शायद ही टीम इंडिया (Team India) के लिए आने वाले समय टी20 फॉर्मेट में खेलने का मौका मिलेगा.
इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में बेहद साधारण है संजू सैमसन के आंकड़े
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में अपना पहला मुक़ाबला साल 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. टी20 इंटरनेशनल में संजू सैमसन ने अब तक 30 मुक़ाबले खेले है. इन 30 मुक़ाबलों में संजू सैमसन ने 19.30 की साधारण औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 444 रन बनाए है. टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अब तक केवल 2 अर्धशतकीय पारी खेली है.