Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इस क्रिकेटर ने गुंडागर्दी की हदें की पार, शराब पीकर की मारपीट, फिर कोमा में पहुंचा

Jesse Ryder

Cricketer: दुनिया में हर कोई अपना नाम और शोहरत कमाना चाहता है। जिसके लिए वह काफी मेहनत भी करते हैं। लेकिन उस नाम और शोहरत कमाने के बाद उसे बनाए रखना हर किसी के बस की बात नहीं होती। अर्श से फर्श पर आने में ज्यादा समय नहीं लगता है। ऐसे ही एक क्रिकेटर (Cricketer) जिन्होंने  अपने करियर में नाम तो खूब कमाया लेकिन वह नाम को बनाए नहीं रख पाए। उनकी बल्लेबाजी  के सभी कायल थे इतना ही नहीं उन्हें दूसरा वीरेंद्र सहवाग भी कहा जाता था।

लेकिन केवल एक लत ने उनके करियर को बर्बाद करके रख दिया। वह शराब की लत में ऐसे डूबे कि उसके बाद उन्हें किसी बात का होश नहीं रहा। उन्होंने शराब पीकर मारपीट तक की। उसके बाद वह कोमा तक में पहुंच गए। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-

शराब की लत ने करियर किया खत्म

Jesse Ryder

यहां पर हम जिस क्रिकेटर (Cricketer) की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज जेसी राइडर (Jesse Ryder) हैं। आज राइडर 41 साल के हो गए हैं। राइडर एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज थे, जिनके खेलने का अंदाज फैंस को खूब पसंद आता था। उनकी बल्लेबाजी स्टाइल और आक्रमकता देखकर उन्हें न्यूजीलैंड का वीरेंद्र सहवाग कहते थे।

राइडर जब भी भारत के खिलाफ उतरते थे वह और भी आक्रामक हो जाते थे। बहुत कम समय उन्हें नाम और शोहरत हासिल हो गई। लेकिन उस शोहरत को जेसी संभाल नहीं सके और शराब की आगोश में आ गए। उन्होंने शराब की लत में अपने करियर को बर्बाद कर डाला।

यह भी पढ़ें: IPL में सिर्फ एक मैच खेलने वाले दिग्गज क्रिकेटर की चमकी किस्मत, एशिया कप 2025 के लिए बना टीम का कप्तान

शराब पीकर की मारपीट

दरअसल हम आपको जेसी राइडर के जीवन के जिस किस्से के बारे में बताने वाले हैं, वह 12 साल पुराना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला 12 साल पुराना है जब जेसी राकइडर अपने करियर के पीक पर थे लेकिन वह शराब की बुरी लत का शिकार हो चुके थे और वह इस कदर उसमें रम चुके थे कि उन्होंने एक नशे की हालत में मारपीट तक कर ली थी। दो लोगो ने उन्हें पीटा था जिसके बाद वह कुछ समय के लिए कोमा में चले गए थे। उस मारपीट में घायल होने के बाद राइडर को एक हफ्ता अस्पताल में काटना पड़ा था।  यह पहला मामला नहीं था जब राइडर ने शराब पीकर तमाशा किया था। वह अक्सर ही विवादों में रहते थे। उन्हें कई बार शराब पीने के कारण ही कई सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया था।

कुछ ऐसा रहा है जेसी राइडर का क्रिकेट करियर

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के लिए 18 टेस्ट, 48 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 40.93 की औसत से 1269 रन बनाए थे वहीं उन्होंने वनडे में 33.21 की औसत से 1362 रन बनाए है। वहीं अब टी20 की बात की जाए तो राइडर ने 22.85 की औसत से 457 रन बनाए हैं। राइडर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 6  शतक और 12 अर्धशतक शामिल है। इनमें से टेस्ट के तीनों शतक भारत के ही खिलाफ आए थे।

यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, 405 विकेट लेने वाला बना कप्तान, IPL खेलने वाले 9 स्टार को मौका

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!