Posted inक्रिकेट न्यूज़

भारत देश से जरा भी प्यार नहीं करता था ये क्रिकेटर, टीम इंडिया को छोड़ नीदरलैंड से खेल रहा इंटरनेशनल क्रिकेट

International Cricket
International Cricket

इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket):  हिंदुस्तान में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है और युवा बढ़ चढ़कर इस खेल में हिस्सा लेते हैं। लेकिन इनमें से बहुत से हुआ खिलाड़ियों का कैरियर घरेलू स्तर में ही समाप्त हो जाता है तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) खेलने की चाह में देश छोड़ दूसरे देशों की टीम को ज्वाइन कर लेते हैं।

मौजूदा समय में जितनी भी एसोसिएट टीम हैं उन टीमों में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी खेल रहे हैं और नीदरलैंड की टीम भी इसे अछूती नहीं है। इस समय नीदरलैंड की टीम में भारतीय मूल के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं और लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।

नीदरलैंड से International Cricket खेल रहा है ये खिलाड़ी

This cricketer did not love India at all, left Team India and is playing international cricket from Netherlands
This cricketer did not love India at all, left Team India and is playing international cricket from Netherlands

इन दिनों नीदरलैंड क्रिकेट टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ी तेजा निदामनुरू (Teja Nidamanur) हैं और ये लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इनके प्रदर्शन को देखकर कहा जा रहा है कि, ये लंबे समय तक इस टीम के साथ जुड़े रहेंगे। तेजा निदामनुरू का जन्म आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था और इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा भी यहीं से प्राप्त की है।

इसके बाद ये न्यूजीलैंड चले गए और वहाँ पर ये ऑकलैंड की टीम का हिस्सा थे और जब यहाँ पर चयन के दरवाजे बंद हुए तो फिर इन्होंने नीदरलैंड का रुख किया। इस समय ये नीदरलैंड की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (International Cricket Team) का प्रमुख हिस्सा हैं। इनके अलावा भी कई भारतीय मूल के खिलाड़ी इस समय नीदरलैंड की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (International Cricket Team) का हिस्सा बने हुए हैं।

बेहतरीन हैं तेजा निदामनुरू का क्रिकेट करियर

अगर बात करें नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी तेजा निदामनुरू (Teja Nidamanur) के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (International Cricket Team) की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 34 ओडीआई मैचों की 30 पारियों में 29.23 की औसत और 92.90 के स्ट्राइक रेट से 760 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 30 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं टी20 में इन्होंने 18 मैचों की 13 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए हैं। साल 2023 में खेले गए ओडीआई वर्ल्डकप में इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 54 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें –भारत देश का सगा नहीं निकला ये खिलाड़ी, दुश्मनों से मिलाया हाथ, अब विदेशी टीम से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

error: Content is protected !!