This cricketer flopped as soon as he joined RCB, was breathing fire with his bat before the auction

आरसीबी (RCB): आईपीएल में खेलना सभी खिलाड़ियों का सपना होता है, और अगर उनको चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने का मौका मिल जाए तो और क्या ही बात है। ये टीमें न सिर्फ ट्रॉफी जीतती है बल्कि खिलाड़ियों के कैरियर की दिशा और दशा भी बदल जाती है और वो इन टीमों में जाकर अच्छा प्रदर्शन करने लगते है।

हमने पूर्व में भी कई ऐसे उदाहरण देखें हुए है जहां पर खिलाड़ी इन टीमों में खराब फॉर्म में जाते है लेकिन वहां पहुंचते ही वो अचानक से अच्छी फॉर्म में आ जाते है, तभी ये दोनों टीमें सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने में सफल हुई है।

हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम में इसका उल्टा है वो खिलाड़ी उसके पहले कितनी ही आग क्यों न लगा रहे हो वहां जाकर फ्लॉप ही हो जाते है। एक बार फिर से आईपीएल शुरू होने से पहले आरसीबी का मुख्य खिलाड़ी फ्लॉप हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो खिलाड़ी जो लगातार फ्लॉप होता जा रहा है।

RCB खिलाड़ी सॉल्ट का बल्ला हुआ खामोश

RCB में आते ही फ्लॉप हुआ ये क्रिकेटर, नीलामी से पहले बल्ले से उगल रहा था आग 1

दअरसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट है। फिल सॉल्ट को इस मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम ने खरीदा है इसके पहले उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर केकेआर को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन जैसे ही आरसीबी ने उन्हें खरीदा है उनके सितारे गर्दिश में जा चुके है और वो अब एक एक रन बनाने के लिए मोहताज है।

रन बनाने के लिए कर रहे हैं संघर्ष

फिल सकती इस समय इंग्लैंड और इंडिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में खेल रहे है और वो अभी तक हुए 4 मैचों में फ्लॉप ही हुए है। जहां दूसरी तरफ से सभी खिलाड़ी रन के ऊपर रन बन रहे है वो एक एक रौनक लिए तरस रहे है।

फिल सॉल्ट ने अभी तक इस सीरीज के 4 मैचों में 8 की ऐसे से 32 रन बनाए है। वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 90 का रहा है। सॉल्ट को आरसीबी की टीम मैनेजमेंट ने बड़ी उम्मीदों से खरीदा था कि उनके आने से शायद आरसीबी अपना पहला खिताब जीतने में सफल हो लेकिन अरवीबी में जाते ही उनके रन आना बंद हो गए है।

Also Read: 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड दोनों की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, इन 15-15 खिलाड़ियों को मौका