Cricketer: देश की नोटों पर अपनी तस्वीर देखना किसकी इच्छा नहीं होगी, लेकिन हर किसी की इच्छा पूरी नहीं होती। भारत में आज़ादी के लिए महात्मा गांधी ने जितने संघर्ष किए, उन संघर्षों को देखते हुए उन्हें बतौर सम्मान नोटों पर उनकी तस्वीरें छापी गईं। अमूमन हर देश ऐसा ही करता है, जो भी उसके देश में आज़ादी के लिए बड़ी भूमिका निभाते हैं, उन्हें सम्मान के तौर पर उनकी तस्वीर नोटों पर छापी जाती है।
लेकिन आज तक किसी भी देश ने किसी खिलाड़ी की तस्वीर नोटों पर नहीं छापी, लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा है जिसने एक क्रिकेटर को सम्मान देने के लिए नोट पर उस क्रिकेटर की तस्वीर छाप दी। यह एकमात्र ऐसा देश बना जिसने ऐसा किया। आइए जानते हैं कि आखिर किस देश ने किया यह काम और किस खिलाड़ी की छपी तस्वीर।
बारबाडोस ने छापी तस्वीर
देश के लिए खेलना बड़े सम्मान की बात होती है। कोई भी खिलाड़ी जब किसी देश की जर्सी पहनता है तो वह सिर्फ खुद को नहीं, बल्कि पूरे देशवासियों को दर्शाता है। कई खिलाड़ी कुछ ऐसा कर जाते हैं जिनका नाम पूरी दुनिया में फैल जाता है, जिससे देश का भी नाम फैलता है।
अमूमन सम्मान के तौर पर हर देश खिलाड़ियों को पुरस्कार से नवाज़ता है, लेकिन बारबाडोस ने एक खिलाड़ी को ऐसा सम्मान दिया जो आज तक किसी देश ने नहीं दिया। बारबाडोस ने अपने नोट पर उस खिलाड़ी की तस्वीर छाप दी।
फ्रैंक वॉरेल की छापी तस्वीर
दरअसल, सेंट्रल बैंक ऑफ़ बारबाडोस 5 डॉलर का एक नोट निकालता है जिस पर महान खिलाड़ी फ्रैंक वॉरेल की तस्वीर लगी होती है। फ्रैंक वॉरेल की तस्वीर बतौर सम्मान बारबाडोस ने लगाई है और ऐसा करने वाला यह एकमात्र देश है जिसने एक खिलाड़ी को इस दर्जे का सम्मान दिया है। आज तक किसी देश ने किसी खिलाड़ी को इस दर्जे का सम्मान नहीं दिया है। बता दें, फ्रैंक वॉरेल वेस्ट इंडीज के लिए क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने 200 से भी अधिक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले हैं।
ये भी पढ़ें: इधर रोहित को ODI टीम बाहर करने की आई खबर, उधर दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर फैंस को चौंकाया
कैसे हैं फ्रैंक वॉरेल के आंकड़े
अगर हम फ्रैंक वॉरेल के आंकड़ों पर नज़र डालें, तो उन्होंने वेस्ट इंडीज के लिए कुल 51 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 87 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 49.48 की औसत से 3860 रन बनाए हैं। उनके नाम 9 शतक और 22 अर्धशतक मौजूद हैं। वेस्ट इंडीज के लिए खेलते हुए उन्होंने 261 रनों का सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया है।
वहीं, अगर उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 208 मुकाबलों की 326 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 54.24 की औसत से 15025 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 308 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है। फर्स्ट क्लास में उनके नाम 39 शतक और 80 अर्धशतक मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट की छुट्टी, सूर्या-ईशान की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने