Team India
Team India

IPL 2025 का आगाज होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जाएगा। इसी वजह से सभी समर्थक और खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहे इस खिलाड़ी ने सत्र के शुरू होने के पहले बड़ा बयान दे दिया है।

टीम इंडिया (Team India) के इस खिलाड़ी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट किया और इस दौरान इन्होंने अपने जीवन और क्रिकेट करियर के बारे में खुलकर बातें की। इस दौरान इन्होंने यह भी कहा कि, अगर इनका चयन न किया जाता तो फिर ये भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह देते।

Team India के इस खिलाड़ी ने कही देश छोड़ने की बात

Shashank Singh
Shashank Singh

हाल ही में भारतीय क्रिकेटर शशांक सिंह मशहूर पत्रकार शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में गए थे और इस दौरान इन्होंने अपने जीवन के कई राज साझा किए। इस पॉडकास्ट के दौराह जब पूछा गया कि, अनसोल्ड होने के बाद कैसा लग रहा था? तब सवाल का जवाब देते हुए इन्होंने कहा कि, “तब मुझे बहुत बुरा लगा और मैनें अपने क्रिकेट करियर को समाप्त मान लिया था। उस पल मैंने यह सोच लिया था कि, अब मैं अमेरिका जाऊंगा और वहीं पर क्रिकेट खेलूँगा। लेकिन मेरी बहन ने मुझे एक साल और घरेलू क्रिकेट में मेहनत करने की सलाह दी थी।” 

साल 2024 में पंजाब किंग्स का हिस्सा

IPL 2024 की नीलामी में पंजाब किंग्स की मैनेजमेंट के द्वारा शशांक सिंह को स्क्वाड का हिस्सा बनाया और उस सीजन इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। IPL 2025 की नीलामी के पहले इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा रिटेन किया गया है और इस सीजन इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। कहा जा रहा है कि, अगर ये इस सीजन भी बेहतरीन खेल दिखाते हैं तो इन्हें भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा सकता है।

बेहद ही शानदार है आईपीएल करियर

अगर बात करें बेहतरीन खिलाड़ी शशांक सिंह के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 24 मैचों की 19 पारियों में 35.25 की औसत और 161.45 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 423 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें –उमरान मलिक IPL 2025 से हुए बाहर, रिप्लेसमेंट के तौर पर KKR ने इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...