This cricketer will clean toilets by going to mosques, officially announced his retirement from all formats

(cricketer): क्रिकेटर (cricketer) बनने के लिए एक खिलाडी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर वो एक मुकाम तक पहुँच पाता है. उसके बाद ही वो अपना नाम और अपने खेल से लोगों का दिल जीतता है. क्रिकेटर बनने के लिए लोगों को काफी कष्टों का सामना करना पड़ता है.

लेकिन अक्सर हमने देखा है कि जब कोई खिलाड़ी एक मुकाम हासिल कर लेता है तो फिर उसका दुनिया से नाता टूट जाता है. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो न सिर्फ आम लोगों के साथ अपना नाता जोड़ना चाहता है बल्कि उन्हीं की तरह ये फील कराना चाहता है कि मैं भी आप ही का हिस्सा हूँ और आप भी मेरे तरह बन सकते है.

टॉयलेट साफ करने में मोईन को मिलती हैं ख़ुशी

मस्जिदों में जाकर टॉयलेट साफ करेगा ये क्रिकेटर, सभी फॉर्मेट से किया संन्यास का अधिकारिक ऐलान 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई आम नहीं बल्कि इंग्लैंड के पूर्व वाइट बॉल के कप्तान रह चुके और उनके सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक मोईन अली है. आपको बता दें, कि मोइन अली बताते हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा ख़ुशी मदरसों में नमाज पढ़ने में और वहां पर टॉयलेट साफ करने में मिलती है.

विटिलिटी ब्लास्ट 2025 के बाद घरेलू क्रिकेट से लेंगे संन्यास

मोईन अली ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लिया था उसके बाद से वो अभी तक घरेलू क्रिकेट और विदेशी लीग में हिस्सा ले रहे थे, परन्तु अब इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को आईपीएल को छोड़कर बाकी सभी लीग खेलने के लिए एनओसी देने से मना कर दिया था जिसकी वजह से मोईन अली इस साल डोमेस्टिक क्रिकेट के सीजन के बाद से उससे भी संन्यास ले लेंगे.

द हंड्रेड में नहीं लेंगे हिस्सा मोईन

मोईन अली ने घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए द हंड्रेड खेलने से भी अपना नाम वापस ले लिया है. मोईन का इस साल विटिलिटी ब्लास्ट में वारविकशायर के साथ कॉन्ट्रैक्ट है और वो विटिलिटी ब्लास्ट के बाद सन्यास ले लेंगे. आपको बता दें, कि इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने इसी साल से अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में एनओसी देने से मना कर दिया था उसके बाद ही मोईन इस फैसले को लेने के लिए मजबूर हुए है.

ऐसा रहा हैं मोईन का करियर

मोईन ने साल 2023 में दोबारा टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बाद संन्यास ले लिया था. वहीँ अगर मोईन के करियर को देखें, तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट मैच खेले है और उसमें उन्होंने 3094 रन बनाये है जबकि इस दौरान उन्होंने 204 विकेट भी लिए है. वहीँ वनडे में उन्होंने 138 मैच खेले है और उसमें 2355 रन बनाये है जबकि 111 विकेट लिए है. जबकि टी20 में उन्होंने 92 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 1229 रन बनाये है और 51 विकेट लिए है.

Also Read: कमबैक 3.0, बाबर आजम फिर बनेंगे पाकिस्तान के नए कप्तान, मोहम्मद रिजवान सौपेंगे इस्तीफा