India vs Afghanistan Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के साथ अपनी पहली और अंतिम टेस्ट सीरीज साल 2018 में खेली थी, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। उस सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे संभाल रहे थे।
हालांकि आगामी अफगानिस्तान टेस्ट सीरीज (Afghanistan Test Series) में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल संभाल सकते हैं और एक बार फिर टीम इंडिया ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर आगामी भारत-अफगानिस्तान टेस्ट सीरीज में किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
Afghanistan से टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
बता दें कि भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच साल 2018 में केवल 1 मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई थी और अब एक बार फिर एक मैच ही खेला जाएगा। भारत-अफगानिस्तान के बीच यह टेस्ट मैच जून 2026 में भारत में खेला जाएगा, जिसमें इंडियन टीम को लीड करने की जिम्मेदारी केएल राहुल (KL Rahul) संभाल सकते हैं। चूंकि इस समय वह अलग ही लय में दिखाई दे रहे हैं और उन्हें टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है।
राहुल को बनाया जा सकता है कप्तान
दरअसल, रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद कप्तान पद से हट सकते हैं। ऐसे में केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है चूंकि इस समय ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन टॉप नॉच है। यही नहीं बल्कि इस सीरीज में युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई जैसे स्टार स्पिनर भी डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि आर अश्विन ने हाल ही में संन्यास का ऐलान कर दिया है और उनके बाद रवींद्र जड़ेजा भी टेस्ट को बाय बोल सकते हैं। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। लेकिन ऐसा होने के काफी अधिक आसार हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर।
नोट: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ होने वाले टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम कैसी होगी इसको लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन हमारे अनुमान से इन्हीं खिलाड़ियों को चुना जा सकता है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 के लिए टीम इंडिया तैयार! ये 15 खिलाड़ी होंगे हिस्सा, हार्दिक को बड़ी जिम्मेदारी