सिर्फ 2 गेंदों पर मैच पलटने का दम रखता है अफ्रीका का ये खतरनाक खिलाड़ी, टीम इंडिया को रहना होगा सावधान 1

भारतीय टीम (Team India) ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है और शिखर मुकाबले में उनका सामना साउथ अफ्रीका से होगा. हालाँकि, अगर टीम इंडिया को विश्व कप जीतना है तो उन्हें अफ्रीका के एक खिलाड़ी से सावधान रहने की जरुरत है.

भारत भले ही इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारा है लेकिन उन्हें अफ्रीका के बल्लेबाजों  से सावधान रहने की जरुरत है खासकर एक ऐसा खिलाड़ी है जो मात्र दो गेंदों में ही मैच को अपने तरफ मोड़ लेता है. ऐसे में टीम इंडिया को सावधान रहने की जरुरत है.

Advertisment
Advertisment

अब तक इस विश्व कप में अजेय रही है भारतीय टीम

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. उन्होंने ग्रुप स्टेज में कुल 4 मैच खेले, जिसमें से 3 में जीत हासिल की और एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इसके अलावा सुपर-8 में भी उन्होंने तीनों मैच जीते और सेमीफाइनल में जगह बनाई.

टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को 68 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. तो वहीं दूसरी तरफ अफ्रीका भी शानदार रही है और उन्होंने सभी मुकाबले जीते हैं. ऐसे में उनकी टीम का एक ऐसा खिलाड़ी है जो भारत के लिए काल बन सकता है.

हेनरिक क्लासेन से भारत को सावधान रहने की है जरुरत

सिर्फ 2 गेंदों पर मैच पलटने का दम रखता है अफ्रीका का ये खतरनाक खिलाड़ी, टीम इंडिया को रहना होगा सावधान 2

अफ़्रीकी टीम में मिडिल आर्डर की सबसे मजबूत कड़ी माने जाने वाले हेनरिक क्लासेन से भारत को सावधान रहने की जरुरत है. क्लासेन के पास ऐसी प्रतिभा है कि वे पहली गेंद से ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हैं. उनकी हिटिंग क्षमता से हर कोई वाकिफ है और उनके खिलाफ काफी सतर्कता बरतने की जरुरत है.

Advertisment
Advertisment

भारत की टीम में कुल तीन स्पिनर्स शामिल हैं और स्पिन के खिलाफ क्लासेन और भी अधिक आक्रामक हो जाते हैं. आईपीएल 2024 में उनके आंकडे भी यही गवाही देते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में 170 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 479 रन बनाए थे. वे इस टूर्नामेंट में स्पिन पर हावी रहे थे.

2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया

बता दें कि टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आखिरी बार साल 2014 में पहुंची थी, जहाँ पर उन्हें श्रीलंका के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से वे अब फाइनल में पहुँचे हैं और इस बार ट्रॉफी भी अपने नाम करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर का बेस्ट फ्रेंड होने की इस खिलाड़ी को मिली सजा, BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाला बाहर, 3 करोड़ का हुआ नुकसान