ODI: श्रीलंका और इंडिया (SL vs IND) के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कोलोंबो के मैदान पर 7 अगस्त को खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाने में सफल रही और भारत के सामने 249 रनों का लक्ष्य रखी। जिसके जवाब में टीम इंडिया की बल्लेबाजी एकदम फ्लॉप रही और टीम महज 138 रनों पर ही सिमट गई।
जिसके चलते भारतीय टीम को 110 रनों से हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने इस मुकाबले में जीत हासिल कर भारत के खिलाफ 27 साल बाद सीरीज जीतने में सफल रही। वहीं, भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज के बाद एक खिलाड़ी डिप्रेशन का शिकार हो गया है।
डिप्रेशन में पहुंचा यह खिलाड़ी
बता दें कि, श्रीलंका और इंडिया ODI सीरीज के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है और बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन डिप्रेशन में चले गए हैं। जिसके चलते उन्होंने क्रिकेट से करीब 2 महीने का ब्रेक लिया है। मोहम्मद सैफुद्दीन को वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश टीम में जगह नहीं मिली थी।
जिसके बाद वह डिप्रेशन का शिकार हो गए। इस बात का खुलासा एक मीडिया रिपोर्ट्स में हुई है। टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम सुपर 8 चरण से ही टीम को बाहर होना पड़ा था।
मोहम्मद सैफुद्दीन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें अगर, तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने बांग्लादेश टीम के लिए साल 2017 में डेब्यू किया था। अबतक मोहम्मद सैफुद्दीन ने 29 वनडे और 38 टी20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में उन्होंने 36 की औसत से 362 रन बनाए हैं। जबकि एकदिवसीय क्रिकेट एमी उनके नाम 31 की औसत से 41 विकेट हैं।
वहीं, मोहम्मद सैफुद्दीन ने 38 टी20I मैचों में करीब 9 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 42 विकेट झटके हैं। मोहम्मद सैफुद्दीन को पूरी उम्मीद थी कि, उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिलेगा। लेकिन बोर्ड ने उन्हें स्क्वाड में शामिल न करने का फैसला किया था।
पाकिस्तान से खेलनी है सीरीज
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब बांग्लादेश टीम को पाकिस्तान के दौरे पर जाना है। जहां, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 अगस्त से होनी है। जबकि इस सीरीज के बाद बांग्लादेश को भारत के दौरे पर आना है। जहां टीम 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।