आईपीएल 2025 की नीलामी हो चुकी है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इस नीलामी के पहले मैनेजमेंट के द्वारा कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है और इन्हीं बाहर निकाले गए खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी ने हाल ही में बल्लेबाजी करते हुए रौद्र रूप दिखाया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के मैनेजमेंट के द्वारा जिस फ्लॉप खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया गया था उसी खिलाड़ी ने इस समय टी20 क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है और अब ये पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा है।
RCB के द्वारा इस खिलाड़ी को किया गया था रिलीज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा नीलामी के पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। पिछले कुछ सालों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल लगातार फेल हो रहे थे और ये टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बन रहे थे। लेकिन अब ये फ्रेंचाइजी क्रिकेट में लगातार खतरनाक खेल दिखा रहे हैं। कहा जा रहा है कि, आईपीएल 2025 में ये अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित कर सकते हैं।
पंजाब किंग्स का बने हैं हिस्सा
जब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर्स ग्लेन मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया तो इन्हें नीलामी में फिर पंजाब किंग्स की टीम के द्वारा खेमे का हिस्सा बनाया गया है। मैक्सवेल पहले भी पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं और इन्होंने एक सत्र में टीम की कप्तानी भी की थी। हालांकि बतौर कप्तान इन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, मगर कहा जा रहा है कि, ये इस साल टीम को खिताब जिता सकते हैं।
बेहद ही शानदार हैं आकड़े
अगर बात करें ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के टी20 करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 459 टी20 मैचों की 431 पारियों में 28.12 की औसत और 154.58 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 10377 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 7 शतकीय और 57 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 7.80 की इकॉनमी रेट से 174 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड दोनों की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, इन 15-15 खिलाड़ियों को मौका