This dangerous bowler made the fans cry during the Gaba Test, announced his retirement at the age of just 32

गाबा टेस्ट (Gaba Test): टीम इंडिया का समय ऑस्ट्रेलिया में है और वहां पर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के 2 मैच खत्म हो चुके है और दोनों टीमें 1–1 मैच जीत चुकी है जिससे ये सीरीज अभी बराबरी पर खड़ी है।

वहीं सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसम्बर से ब्रिस्बेन के गाबा (Gaba Test) में खेला जा रहा है। लेकिन उसके पहले ही क्रिकेट फैंस के लिए निराशाजनक खबर आ रही है कि इस दिग्गज ने गाबा टेस्ट शुरू होते ही संन्यास का ऐलान कर दिया है।

पाकिस्तानी गेंदबाज आमिर ने लिया संन्यास

गाबा टेस्ट के बीच फैंस को रुला गया ये खतरनाक गेंदबाज, मात्र 32 साल की उम्र में किया संन्यास का ऐलान 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर है। मोहम्मद अमीर ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप के पहले अपना रिटायरमेंट वापस लेते हुए टीम में वापसी की थी लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

ये पहली बार नहीं है जब किसी पाकिस्तानी ने एक से ज्यादा बार संन्यास लिया है। इसके पहले भी पाकिस्तानी के कुछ खिलाड़ी कई बार संन्यास लेकर वापस क्रिकेट खेल चुके है। अब इस सूची में मोहम्मद आमिर का नाम भी जुड़ गया है।

जेल के बाद दोबारा 2016 में की थी क्रिकेट में वापसी

मोहम्मद आमिर बांए हाथ के तेज गेंदबाज थे जिन्होंने अपनी गेदबाजी से पाकिस्तान को कई मैच जिताने में मदद की है। उनकी 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ लिए गए टॉप ऑर्डर के विकेटों की वजह से भारतीय टीम वो मैच हार गई थी।

उन्होंने पाकिस्तान को बहुत से मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। आमिर ने साल 2016 में जेल से वापस आने के बाद दोबारा क्रिकेट में वापसी की थी। आपको बता दें, कि आमिर को साल 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ नो बॉल फिक्सिंग मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई थी।

ऐसा है मोहम्मद आमिर का करियर

वहीं अगर मोहम्मद आमिर के करियर को देखें तो उन्होंने टेस्ट में पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट मैच खेले है जिनकी 67 पारियों में उन्होंने लगभग 30 की औसत और 64 के स्ट्राइक रेट से 119 विकेट चटकाए है। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 64 रन देकर 7 विकेट था।

वहीं उन्होंने टेस्ट में बल्लेबाजी से 67 पारियों में 13.41 की औसत से 751 रन बनाए थे। वहीं वनडे में आमिर ने पाकिस्तान के लिए 61 मैच खेले है जिनकी 60 पारियों में 29.63 की औसत और 37.2 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 81 विकेट लिए है। वहीं टी20 में आमिर ने 62 मैच की 61 पारियों में 21 की औसत और 18.61 की स्ट्राइक रेट और 7.08 की इकोनॉमी से 71 विकेट लिए है।

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पूरी तरह पक्की हैं इन 8 भारतीय खिलाड़ियों की जगह! बाकी 7 स्थान पर हो सकते हैं ये नाम