Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

आखिरी 2 मैच खेलने के लिए भारत से इंग्लैंड पहुंचा ये खतरनाक गेंदबाज, अगले मैच में करेगा डेब्यू

This dangerous bowler reached England from India to play the last 2 matches, will debut in the next match

India: भारत बनाम इंग्लैंड के बिच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के बिच इंडियन क्रिकेट का एक और उभरता सितारा अब इंग्लैंड की उड़ान भरने को तैयार है। बता दे ये उभरता सितारा इंग्लैंड की धरती पर अपनी फिरकी का जादू दिखा कर पुरे मैच का रुख पलटने का दम रखता है। आखिर कौन है ये खिलाडी आइये जानते है।  

भारत से इंग्लैंड की उड़ान भरेंगे आर. साई किशोर

आखिरी 2 मैच खेलने के लिए भारत से इंग्लैंड पहुंचा ये खतरनाक गेंदबाज, अगले मैच में करेगा डेब्यू 1

दरअसल, तमिलनाडु के स्टार स्पिनर आर. साई किशोर इंग्लैंड की धरती पर अपनी फिरकी का जादू दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने इंग्लैंड की प्रतिष्ठित काउंटी टीम सरे के साथ एक छोटा लेकिन बेहद अहम कॉन्ट्रैक्ट किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत साई किशोर काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन वन में सरे के लिए दो मुकाबले खेलेंगे, जो जुलाई के अंतिम हफ्ते में आयोजित होंगे।

Also Read: CSK में संजू सैमसन की एंट्री तय, पर RR बदले में धोनी के इस ‘बूढ़े’ खिलाड़ी पर लगाएगी दांव

बता दे साई किशोर पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और अगले मैच में उनका काउंटी डेब्यू होना तय है। दरअसल, उनका पहला मुकाबला एक दिलचस्प टकराव होने जा रहा है क्योंकि वह सामना करेंगे अपने ही पुराने आईपीएल साथी ऋतुराज गायकवाड़ से, जो अब यॉर्कशायर के लिए खेल रहे हैं। बता दे इस मुकाबले में दो भारतीय सितारों की भिड़ंत क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होगी।

तो वहीं दूसरा मुकाबला डरहम के खिलाफ 29 जुलाई से 1 अगस्त के बीच चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा। आर. साई किशोर इस मौके को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि सरे जैसी प्रतिष्ठित टीम का हिस्सा बनना एक सपने जैसा है।

सरे ने चुना साई किशोर को 

दरअसल, सरे के हाई-परफॉर्मेंस सलाहकार एलेक स्टीवर्ट ने साई किशोर का टीम में स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें भारतीय क्रिकेट बिरादरी से साई किशोर के बारे में बहुत सकारात्मक बातें सुनने को मिली हैं। आर. साई किशोर की निरंतरता, अनुशासन और मैच के हालात को पढ़ने की क्षमता ने उन्हें इस मौके के लिए परिपक्व बना दिया है।

वहीं गौरतलब है कि साई किशोर पहले भी 2022 में इंडिया टीम के रिजर्व खिलाड़ी के रूप में इंग्लैंड दौरे पर जा चुके हैं, जहां उन्होंने एक अभ्यास मैच में चेतेश्वर पुजारा का विकेट लेकर सभी का ध्यान खींचा था।

आईपीएल से इंटरनेशनल पहचान

याद दिला दे आर. साई किशोर ने गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए IPL में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने 15 IPL मैचों में 19 विकेट चटकाए और उस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर्स में दूसरे स्थान पर रहे। उनकी इकोनॉमी रेट की बात करे तो विकेट लेने की क्षमता ने उन्हें T20 स्पेशलिस्ट के रूप में स्थापित किया है।

काउंटी क्रिकेट में बड़ा मौका

दरअसल, काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करना किसी भी इंडियन खिलाड़ी के लिए एक गौरव की बात होती है, खासकर तब जब वह सरे जैसी बड़ी टीम का हिस्सा बने। यह टीम न केवल इंग्लैंड की सबसे सफल टीमों में से एक है, बल्कि यहां खेलकर कई दिग्गज अंतरराष्ट्रीय सितारे खुद को नई ऊंचाइयों तक ले गए हैं।

आर. साई किशोर के लिए यह मौका है खुद को लाल गेंद क्रिकेट में साबित करने का, वह भी विदेशी परिस्थितियों में। इंग्लैंड की पिचें स्पिनरों के लिए चुनौतीपूर्ण मानी जाती हैं, लेकिन आर. साई किशोर की विविधताएं और मानसिक दृढ़ता उन्हें यहां सफल बना सकती हैं।

Also Read: क्रिकेट जगत को लगा करारा झटका, पूरे 20 खिलाड़ियों के संन्यास की अचानक आई खबर

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!