Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लंबे समय से खेलते हुए आर रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का इंटरनेशनल डेब्यू साल 2007 में हुआ था, वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) का डेब्यू साल 2008 में हुआ था। इन दोनों की जोड़ी ने टीम इंडिया (Team India) को कई सारे मैच जिताए हैं और भी टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
Rohit Sharma और Kohli का प्रिय है यह खिलाड़ी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ ही बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन भी टीम इंडिया के लिए खेला करते थे। रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट टीम का त्रिमूर्ति कहा जाता था। इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को कई सारे मैच जिताए हैं। हालांकि, शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और टीम इंडिया के हैड कोच गौतम गंभीर उन्हें फेयरवेल मैच भी नहीं दे रहे हैं और अब टीम में वापसी के उनके सारे रास्ते बंद हो चुके हैं।
भारतीय टीम के त्रिमूर्ति कहे जाते थे Rohit-Dhawan-Kohli
रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन एक समय भारतीय क्रिकेट टीम के लिए त्रिमूर्ति कहे जाते थे। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए इन तीनों खिलाड़ियों ने कई सारे मैच जिताए हैं। रोहित शर्मा जहां धीमी शुरुआत करते थे और पांव जमाने में समय लेते थे, वहीं शिखर धवन पहली गेंद से ही गेंदबाजों पर धावा बोलते थे। जबकि विराट कोहली सिंगल्स-डबल्स से पारी को आगे बढ़ाते थे। इन दोनों के समय भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर को खेलने का मौका नहीं मिलता था और यदा-कदा मिले मौके पर बिखर जाया करता था और टीम को हार का सामना करना पड़ता था।
IPL में Punjab Kings के लिए खेलते हैं Shikhar Dhawan
इंडियन प्रीमियर लीग में शिखर धवन प्रीति जिंटा के मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं और कप्तान की भूमिका निभाते हैं। हाालंकि, देखने वाली बात यह है कि इस साल धवन आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं या नहीं। इससे पहले आईपीएल के 16वें और 17वें सीजन के शुरुआती मैचों में चोटिल हो गए थे और पूरे सीजन बाहर बैठना पड़ा था। ऐसे धवन फिटनेस के चलते संन्यास ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: शतक जड़ इन 3 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर गए ईशान किशन, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलना भी हुआ पक्का