India vs West Indies Test Series: 2 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है, जिसने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 264 रनों का रिकॉर्ड तोड़ रखा है। लेकिन यह खिलाड़ी इस पूरे सीरीज में सिर्फ पानी पिलाता ही रह जाएगा। यानी उसे प्लेइंग 11 में शामिल हो पाने का मौका नहीं मिलेगा।
इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका

दरअसल, जिस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने का चांस नहीं मिलेगा वह कोई और नहीं बल्कि नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) हैं। बता दें कि 29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीसन को बीसीसीआई ने ऋषभ पंत के इंजर्ड होने की वजह से स्क्वाड में शामिल कर रखा है। लेकिन वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, क्योंकि बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल खेलते दिखाइए देंगे।
ध्रुव जुरेल को मिलेगा खेलने का अवसर
ध्रुव जुरेल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक पांच टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 255 रन बनाए हैं। उनका औसत 36.42 का रहा है। उन्होंने बतौर विकेटकीपर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है और हाल ही में उन्होंने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए भी काफी कमाल का प्रदर्शन किया। इस वजह से उन्हें वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) में बतौर विकेटकीपर जगह मिलने की 100 परसेंट गारंटी है।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के खिलाफ 2 अक्टूबर से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होने वाले मैच में हमें शुभमन गिल और रविंद्र जड़ेजा की कप्तानी में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह खेलते नजर आ सकते हैं।
साल 2022 में तोड़ा था रोहित का रिकॉर्ड
बताते चलें कि नारायण जगदीसन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के दौरान तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रन बनाकर रोहित के 264 रन का रिकॉर्ड तोड़ा था।
रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल कर इतिहास रचा था और जगदीसन ने लिस्ट ए क्रिकेट में 277 बनाकर भारत के क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी 50 ओवर पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हालांकि इंटरनेशनल में अभी भी यह रिकॉर्ड रोहित के नाम ही दर्ज है।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, एन जगदीसन (विकेटकीपर), केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 02 – 06 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट: 10 – 14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली।
FAQs
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का आगाज कब होगा?
नारायण जगदीसन ने टेस्ट क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?
यह भी पढ़ें: ‘टॉस तो फिक्स था….’ पाकिस्तान ने लगाया अब तक का सबसे बड़ा इल्जाम, बोले भारत को जानबूझकर जिता दिया गया TOSS