This dangerous player will be unnecessarily out due to Hardik Pandya's entry in Border-Gavaskar Trophy, he was consistently performing well

Border–Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है और इस सीरीज की समाप्ति के बाद उसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

इस सीरीज के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं और खबरें आ रही हैं कि भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के लिए टीम में एंट्री हो सकती है। लेकिन उनके एंट्री के साथ ही एक दूसरे खिलाड़ी का एग्जिट होना तय दिखाई दे रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसे हार्दिक पांड्या की वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) से बाहर होना पड़ सकता है।

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या कर सकते हैं टेस्ट टीम में एंट्री

Hardik Pandya test

दरअसल, हार्दिक पांड्या आखिरी बार साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट खेलते दिखाई दिए थे। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि वह टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं और उनकी वापसी की वजह से भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को प्लेइंग 11 से ड्राप किया जा सकता है। चूंकि ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया केवल 1 स्पिनर के साथ उत्तर सकती है, जोकि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) होंगे।

बता दें कि अभी तक आधिकारिक तौर पर हार्दिक के कमबैक का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन बीते कुछ समय से उनकी वापसी को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं। ऐसे में हो सकता है कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया (Team India) में एंट्री कर लें।

नवंबर में होगा Border–Gavaskar Trophy का आयोजन

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border–Gavaskar Trophy 2024-25) का आगाज 22 नवंबर से हो सकता है। भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। मालूम हो कि भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या के नाम टेस्ट क्रिकेट में 532 रन के साथ 17 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। जबकि आर अश्विन 3423 रन बनाने के साथ 527 विकेट चटका चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ मचाया कोहराम, मात्र 80 गेंदों पर शतक ठोक रचा नया इतिहास