बुमराह-शमी-सिराज जैसे दिग्गजों का करियर खत्म करने आ रहा ये घातक गेंदबाज, हर दूसरी गेंद पर चटकाता विकेट 1

एक समय ऐसा भी था जब भारत को स्पिन गेंदबाजी के लिए जाना जाता था लेकिन अब ये पूरी तरह से बदल चुका है और टीम इंडिया में अब एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज हैं. इस कड़ी में सबसे बड़ा नाम दिग्गज पेसर जसप्रीत बुमराह का है, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को घुटने पर ला दिया है.

इसके अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे कुछ अन्य बॉलर भी हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हालाँकि, अब एक और युवा तेज गेंदबाज आया है, जो इन सभी से खतरनाक साबित हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

मयंक यादव हो सकते हैं घातक गेंदबाज

बुमराह-शमी-सिराज जैसे दिग्गजों का करियर खत्म करने आ रहा ये घातक गेंदबाज, हर दूसरी गेंद पर चटकाता विकेट 2

दरअसल, भारत में ऐसे गेंदबाज गिने चुने हैं, जो लगातार 150 की गति से गेंदबाजी कर सके. इस कड़ी में एक उभरता हुआ सितारा सामने आया है. मयंक यादव के पास तेज गति से गेंदबाजी करने के अलावा अपनी लाइन और लेंथ को भी अच्छी तरह से बरकरार रखते हैं.

ऐसे में अगर ये गेंदबाज अपने खेल पर इसी तरह से काम करता रहा, तो वे एक दिन बुमराह, शमी और सिराज की कमी को पूरी कर सकते हैं. मयंक वो कार्य कर सकते हैं, जो मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए बुमराह कर रहे हैं.

आईपीएल 2024 में दिखा था मयंक का कहर

दरअसल, मयंक यादव को उस समय पहचान मिली, जब उन्होंने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अपना डेब्यू किया। मयंक ने अपने पहले ही मैच से अपनी प्रतिभा दिखाई और अपनी गेंदबाजी के कारण वे सुर्खियों में आ गए.

Advertisment
Advertisment

इस सीजन उन्होंने कुल 4 मैच खेले, जिसमें इस खिलाड़ी ने 7 विकेट हासिल किये और इस दौरान वे अपने पहले दो मैचों में प्लेयर ऑफ मैच रहे थे. इसके अलावा चौथे मैच के दौरान मयंक को चोट लग गई और इस वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए थे.

मयंक यादव का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

मयंक घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हालाँकि, वे अपने करियर के शुरूआती दिनों में चोटिल रहे हैं और उन्हें अपनी फिटनेस पर लगातार काम करना होगा।

इस खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में कुल एक फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 17 लिस्ट ए मैचों में 34 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 14 टी-20 मैचों में 19 विकेट हासिल किए हैं.

VIDEO: अनुष्का ने दिखाई अकाय की पहली झलक, बहुत ही क्यूट और प्यारा लगा कोहली का लाल

यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों में ज़रा सी भी नहीं थी देशभक्ति, निकले सिर्फ पैसों की भूखे, टीम इंडिया छोड़ अब अमेरिका के लिए खेल रहे क्रिकेट