कोहली (Kohli): टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बहुत ही प्रदर्शन रहा था। जिसके चलते टीम को सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अब कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
लेकिन कोहली (Kohli) के एक चेले को अब टीम इंडिया में जगह मिलनी मुश्किल लग रही है। क्योंकिम पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में कोहली के फेवरेट खिलाड़ी को जगह मिल जाती थी। लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही अब उस खिलाड़ी को दोबारा भारतीय टीम में जगह मिलना मुश्किल नामुमकिन लग रहा है।
Kohli के फेवरेट को जगह मिलनी मुश्किल!
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की तरफ से खेलते हैं। जिस दौरान उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। हालांकि, आरसीबी अभी तक एक बार भी आईपीएल की चैंपियन नहीं बन पाई है।
बता दें कि, कोहली के साथ आईपीएल में खेल चुकें तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का डेब्यू हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में हुआ था। जिस दौरान उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था। कोहली तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की तारीफ कई बार चुकें हैं और उन्हें अपना फेवरेट मानते हैं। लेकिन अब हर्षल को दोबारा टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है।
गंभीर नहीं देंगे मौका!
आईपीएल 2024 में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पंजाब किंग्स की तरफ से खेले थे और उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। लेकिन टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ हर्षल पटेल को मौका नहीं दिया।
गंभीर ने कई युवा खिलाड़ियों को इस टूर पर शामिल करने को कहा था और ठीक वैसा ही हुआ। हर्षल पटेल को टीम इंडिया में जगह न मिलने पर कुछ फैंस का मानना है कि, हर्षल दिग्गज बल्लेबाज कोहली के फेवरेट हैं। जिसके चलते उन्हें गंभीर टीम में मौका नहीं दे रहे हैं।
हर्षल पटेल का करियर
बात करें अगर, 33 वर्षीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के करियर की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 25 टी20I मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 29 विकेट हैं। हर्षल पटेल को आखिरी बार टीम इंडिया में खेलने का मौका जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मिला था। जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हर्षल पटेल ने आईपीएल में 106 मैचों में 135 विकेट झटके हैं।