This deceitful Indian player also broke Sikandar Raza's 33 balls, scored a T20 International century for the foreign team in just 27 balls.

Sikandar Raza: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने 23 अक्टूबर को मात्र 33 गेंदों में टी20 शतक जड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भूचाल ला दिया है। इस समय उनके इस शतक की हर जगह चर्चा चल रही है।

लेकिन आज हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने मात्र 27 गेंदों में टी20 शतक जड़ कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने जड़ रखा है सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय मूल के एस्टोनियाई क्रिकेटर साहिल चौहान (Sahil Chauhan) हैं, जिन्होंने इसी साल जून के महीने में एस्तोनिया की ओर से खेलते हुए महज 27 गेंदों में टी20 शतक जड़ दिया था। साहिल चौहान ने उस मुकाबले में 41 गेंदों में नाबाद 144 रनों की पारी खेली थी, जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ सका है।

इस दौरान साहिल ने 6 चौके तो वहीं 18 छक्के जड़े थे। बता दें कि साहिल चौहान ने यह कारनामा साइप्रस के खिलाफ किया था। यही नहीं बल्कि उन्होंने यह कारनामा रन चेस के दौरान किया था।

रन चेस के दौरान साहिल चौहान ने रचा था इतिहास

sahil chauhan estonia

साइप्रस और एस्तोनिया के बीच हुए मुकाबले में साइप्रस ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 7 विकटों के नुकसान पर 191 रन बनाए थे, जिसका पीछा करने उतरी साइप्रस ने अपने शुरुआती विकेट काफी जल्दी खो दिए। इसके बाद चौथे नंबर पर आए साहिल चौहान ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 144 रन बनाकर अपनी टीम को मुकाबला जीता दिया। साहिल चौहान की बेहतरीन पारी की बदौलत एस्तोनिया ने 13 ओवरों में 194/4 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है साहिल चौहान का करियर

भारतीय मूल के निवासी साहिल चौहान के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 12 पारियों में 382 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 144* के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में भी वह कोई इनका रिकॉर्ड तोड़ सकेगा या नहीं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए अचानक जय शाह ने नए हेड कोच का किया ऐलान, अपने बेस्ट फ्रेंड को सौंपी जिम्मेदारी