R Ashwin Retirement: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच में ही भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर आर अश्विन (R Ashwin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अश्विन ने 38 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान किया है और उनके ऐलान के साथ ही टीम इंडिया में एक स्पिनर की जगह खाली हो गई है। तो आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में उनकी कमी को कौन पूरा करता दिखाई दे सकता है।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है टीम में मौका
आर अश्विन (R Ashwin) के टीम से बाहर जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे अंतिम के दो मैचों के लिए भारतीय टीम में स्टार स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका दिया जा सकता है। दरअसल, 30 वर्षीय अक्षर पटेल को बीसीसीआई ने न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज की समाप्ति के साथ ही टीम इंडिया से बाहर कर दिया था और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना था। मगर अब अश्विन के संन्यास के बाद उनकी टीम में एंट्री हो सकती है। हालांकि अभी भी उनका प्लेइंग 11 में शामिल हो पाना काफी मुश्किल है।
प्लेइंग 11 में नहीं मिल सकेगा अक्षर को मौका
मालूम हो कि अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद से ही वह किसी भी टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रहे हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी प्लेइंग 11 में शामिल हो पाने का शायद ही मौका मिलेगा। चूंकि इस समय भारतीय टेस्ट टीम में वाशिंगटन सुन्दर और रविंद्र जड़ेजा पहले ही अपनी जगह बनाए हुए हैं।
कुछ ऐसा रहा है अक्षर पटेल का टेस्ट करियर
30 वर्षीय अक्षर पटेल ने अब तक भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 27 पारियों में उन्होंने 55 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक पारी में 38 रन देकर 6 विकेट लिया है। यही नहीं बल्कि 22 पारियों में उन्होंने 35.88 की औसत से 646 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले हैं।