This dreaded wicketkeeper is coming to leave Sanju Samson-Rishabh Pant from Team India, created chaos in Vijay Hazare

टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) में इस समय जगह बनाना बहुत मुश्किल है और खासकर विकेटकीपर के लिए और भी ज्यादा मुश्किल है. टीम इंडिया में पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत विकेटकीपिंग की भूमिका निभा रहे है.

लेकिन उनका रिकॉर्ड वाइट बॉल फॉर्मेट में इतना अच्छा नहीं है जिसकी वजह से संजू को टीम में मौका दिया गया था लेकिन अब विजय हज़ारे ट्रॉफी में ये विकेटकीपर बल्लेबाज धमाल मचा रहा है जो इन दोनों की जगह ले सकता है.

अभिषेक पोरेल मचा रहे है धमाल

संजू सैमसन-ऋषभ पंत की टीम इंडिया से छुट्टी करने आ रहा ये खूंखार विकेटकीपर, विजय हजारे में मचा रखा कोहराम 1

दरअसल इस आर्टिकल में हम बंगाल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल की बात कर रहे है. अभिषेक पोरेल ने विजय हज़ारे और सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में धूम मचा रखी है. अभिषेक ने पिछेल मैच में दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है. अभिषेक ने दिल्ली के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 170 रनों की पारी खेल दी थी. इस पारी में अभिषेक ने 18 चौके और 7 छक्के लगाए थे.

ऋषभ पंत का बॉर्डर गावस्कर में ख़राब प्रदर्शन

दरअसल ऋषभ पंत भी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है. ऋषभ ने इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3 मैचों की 5 पारियों में 19.66 की औसत से 96 रन बनाये है. अगर उनकी ख़राब फॉर्म जारी रही तो उनको जल्द ही टीम से ड्राप किया जा सकता है. वहीँ संजू सैमसन को उनकी घरेलू टीम केरल की तरफ से ड्राप कर दिया गया है.

घरेलू टीम से ड्राप हुए संजू सैमसन 

संजू सैमसन को उनकी घरेलू टीम से इसलिए ड्राप कर दिया गया था कि उन्होंने प्रैक्टिस कैंप में हिस्सा नहीं लिया था जिसकी वजह से उनका टीम से पत्ता कट गया है. अभिषेक का प्रदर्शन अगर विजय हज़ारे में ऐसे ही जारी रहा तो वो जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेल सकते है.

वहीँ अगर अभिषेक पोरेल का इस साल विजय हज़ारे में प्रदर्शन देखें, तो उन्होंने इस साल 1 मैच खेला है जिसकी 1 पारी में 130 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाये है. हालाँकि उनका औसत इंफिनिटी है.

Also Read: 6,6,6,6,64,4,4,4…. विजय हजारे वनडे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ की करिश्माई पारी, जड़ा 220 रन का दोहरा शतक, जड़े 10 चौके 16 छक्के