Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

W,W,W,W,W..’ इंग्लैंड की ये टीम हुई तहस-नहस, मात्र 15 रन पर सिमटी, 7 बल्लेबाज जीरो पर OUT

England

England: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का उत्साह अपने शीर्ष पर है। टूर्नामेंट को अपने 2 सेमीफाइनलिस्ट मिल चुके हैं साथ 3 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में इंग्लैंड (England) का सफर खत्म हो चुका है।

टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो चुकी है। लेकिन आज हम इंग्लैंड की एक ऐसे टीम के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें टीम ने काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया था। इस मैच में टीम केवल 15 रनों में ही सिमट गई थी।

मात्र 15 रन पर सिमटी England की हैम्पशायर

क्रिकेट बहुत ही रोमांचक खेल है जिसे देखना सब पसंद करते हैं। लेकिन क्रिकेट के ग्राउंड पर कुछ ऐसे भी कारनामे होते हैं जिसकी कल्पना करना मुश्किल होता है। बता दें 1922 में इंग्लैंड में काउंटी चैंपियंस का आयोजन हुआ था जिसमें वरिकशायर और हैम्पशायर के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें हैम्पशायर की टीम केवल 8.5 ओवर में महज 15 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। इसमें भी टीम ने बल्ले से केवल 11 रन ही बनाए थे। इसके अलावा 4 रन वरिकशायर ने एक्ट्रा के तौर पर दिए थे।

W,W,W,W,W..' इंग्लैंड की ये टीम हुई तहस-नहस, मात्र 15 रन पर सिमटी, 7 बल्लेबाज जीरो पर OUT 1

हैम्पशायर ने 155 रनों से मैच को किया अपने नाम

साल 1922 में इग्लैंड में काउंटी चैंपियन खेला गया। जिसमें वरिकशायर और हैम्पशायर की टीमें आमने-सामने थी। इसमें वरिकशायर ने पहले बल्लेबाज करते हुए 223 रनों की पारी खेली। इसके बाद मैदान पर उतरी हैम्पशायर महज 15 रन पर ही ढे़ेर हो गई। जिसके बाद एक बार फिर से हैम्पशायर मैदान पर थी और इस बार टीम ने मैच में वपासी करते हुए 521 रनों की पारी खेली। जिसके जवाब में वरिकशायर 158 पर ऑलआउट हो गई। हैम्पशायर ने मैच को 155 रनों से अपने नाम किया।

शून्य पर आउट हुए 7 बल्लेबाज

इस मैच में हैम्पशायर की टीम ने काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया था। जिसमें टीम के सात बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गए थे। 7 बल्लेबाजों ने खाता तक नहीं खोला। केवल 3 बल्लेबाजों के बल्ले से 6, 2 और 1 रन निकले थे।

यह भी पढ़ें: अचानक केएल राहुल की चमकी किस्मत, चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ हो सकते टीम इंडिया के कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!