Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

W,W,W,W,W….. मात्र 3 रन पर OUT हुई इंग्लैंड की ये टीम, 10 बल्लेबाज जीरो पर लौटे पवेलियन

W,W,W,W,W..... This England team was out for just 3 runs, 10 batsmen returned to the pavilion at zero.

England – वो कहते हैं न क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, और इंग्लैंड (England) में खेला गया एक क्लब मैच इस कहावत का जीता जगता उदाहरण बन गया। दरअसल, चेशायर लीग थर्ड डिवीजन के मुकाबले में जो हुआ, उसने दर्शकों को हैरान कर दिया। बता दे यहां विराल क्रिकेट क्लब की पूरी टीम मात्र 3 रन पर ढेर हो गई।

चौंकाने वाली बात यह रही कि टीम के 10 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए, यानी जीरो पर पवेलियन लौट गए, और इन 3 रनों में से 2 रन भी बल्ले से नहीं बल्कि लेग बाई से आए। तो आइये जानते है इस अजीब गरीब मैच के बारे में। 

109 रनों का लक्ष्य, लेकिन स्कोर सिर्फ 3 रन

10 ducks in an innings, a team score of 3

दरअसल, यह मैच इंग्लैंड (England) के विराल क्रिकेट क्लब और हेसलिंग्टन क्लब के बीच खेला गया। बता दे हेसलिंग्टन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए, जिसके जवाब में विराल क्रिकेट क्लब को जीत के लिए 109 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि देखने में आसान सा लक्ष्य था, लेकिन मैदान पर कहानी बिल्कुल अलग निकली।

Also Read – एशिया कप 2025 के खत्म होते ही अगले दिन संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 2 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं खलेंगे क्रिकेट

क्यूँकि शुरुआत से ही हेसलिंग्टन के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की और विकेटों की झड़ी लगा दी। और सिर्फ 6 ओवर के अंदर विराल क्रिकेट क्लब के 8 बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। हाल इतना बुरा था कि टीम का खाता लेग बाई से खुला, जो कि बल्लेबाज के बल्ले से नहीं, बल्कि गेंद के पैड से टकराकर रन बने।

स्कोरकार्ड देखकर हर कोई चौंक गया

लिहाज़ा मैच का स्कोरकार्ड किसी हॉरर शो से कम नहीं था –

  • 10 बल्लेबाज 0 पर आउट
  • 1 बल्लेबाज नाबाद 1 रन पर
  • कुल स्कोर – 3 रन (2 लेग बाई + 1 रन बल्ले से)

वहीं निचले क्रम में आए 11वें नंबर के बल्लेबाज और गेंदबाज कोनोर हॉबसन ने नाबाद 1 रन बनाकर टीम का इकलौता व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया था।

यह वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं, लेकिन बेहद शर्मनाक

हालांकि, यह प्रदर्शन भले ही शर्मनाक हो, लेकिन यह न्यूनतम स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं है। आपको बता दे 1913 में समरसेट क्लब लैंगपोर्ट 0 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 6 रन का रहा है, जो 1810 में इंग्लैंड (England ) के खिलाफ “द बी टीम” ने बनाया था। और तो और टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे कम स्कोर 26 रन है, जिसे 1955 में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।

मैच के बाद कोचिंग की अपील

लिहाज़ा इतने शर्मनाक प्रदर्शन के बाद विराल क्रिकेट क्लब ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Michael Vaughn और मशहूर टीवी कमेंटेटर David Lloyd से मज़ाकिया अंदाज में कोचिंग की अपील भी की। क्यूंकि यह इंग्लिश क्लब क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा दिन बन गया जिसे टीम शायद कभी याद करना न चाहे।

Also Read – Manchester Originals vs Northern Superchargers, MATCH PREDICTION: इस टीम पर ही खेलें जीत का दांव, इन्ही के 100% चांस विजेता बनने के


FAQs

विराल क्रिकेट क्लब ने मैच में कुल कितने रन बनाए?
विराल क्रिकेट क्लब ने पूरे मैच में मात्र 3 रन बनाए, जिनमें 2 रन लेग बाई से आए।
क्या यह क्रिकेट इतिहास का सबसे कम स्कोर है?
नहीं, क्रिकेट इतिहास का सबसे कम स्कोर 0 रन है, जो 1913 में समरसेट क्लब लैंगपोर्ट ने बनाया था।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!