England Cricket Team: क्रिकेट के इस खेल ने दुनिया को कई नामचिन खिलाड़ी दिए हैं, जिन्होंने कई जनरेशन को अपने खेल से प्रभावित किया और आने वाले समय में भी वो लोगों को मोटिवेट करते रहेंगे। एमएस धोनी, एडम गिलक्रिस्ट और कुमार संगकारा सबसे महान विकेटकीपर्स में गिने जाते हैं।
लेकिन दूसरी ओर इंग्लैंड (England) का एक ऐसा प्लेयर भी है, जिसके नाम प्रोफेशनल क्रिकेट में 2069 बल्लेबाजों का शिकार करने का रिकॉर्ड दर्ज है और यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे आने वाले समय में भी शायद कोई खिलाड़ी अपने नाम नहीं दर्ज करवा सकेगा।
इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज बॉब टेलर (Bob Taylor) हैं। बॉब टेलर की इस समय उम्र वैसे तो 84 साल है और वो अब क्रिकेट से दूर हो चुके हैं। लेकिन जब तक वह क्रिकेट के मैदान पर रहे उनका अलग ही खौफ देखने मिलता था। वह दुनिया के एकमात्र ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिसने 2000 से ज्यादा बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
बॉब टेलर ने चटकाए हैं 2069 विकेट
मालूम हो कि बॉब टेलर ने 1960 में प्रोफेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और 1988 तक खेलते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने 972 मैचों में हिस्सा लिया और कुल 2069 बल्लेबाजों का शिकार किया। इस बीच उन्होंने 1818 कैच लपके और 251 स्टंपिंग की। बॉब टेलर ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 167 कैच लपके और 7 स्टंपिंग की।
वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 26 कैच लपके और 6 स्टंपिंग की। ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 1473 बल्लेबाजों को कैच आउट और 176 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया लिस्ट ए क्रिकेट में भी उनके आंकड़े दमदार रहे। उन्होंने 345 कैच लपके और 75 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया। बतौर विकेटकीपर उनका रिकॉर्ड काफी खतरनाक था। लेकिन बतौर बल्लेबाज वह कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच क्रिकेट जगत में हड़कंप! नशीली दवाओं के सहारे खेलता पकड़ा गया क्रिकेटर, ICC ने सुनाई कठोर सजा
कुछ ऐसा रहा बॉब टेलर का क्रिकेट करियर
बॉब टेलर के नाम 57 टेस्ट मैचों की 83 पारियों में 1156 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि उन्होंने 16.28 की औसत और 27.13 की मामूली स्ट्राइक रेट से बनाया। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक जड़ा। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 27 मैचों की 17 पारियों में 130 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 26* रनों का रहा। उन्होंने इस दौरान 13.00 की औसत और 41.66 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की।
टेलर के नाम 639 फर्स्ट क्लास मैचों की 880 पारियों में 12065 रन दर्ज हैं, जोकि उन्होंने 1 शतक और 23 अर्धशतक की मदद से बनाया है। उनका बेस्ट स्कोर 100 रन का है। इसके अलावा 333 लिस्ट ए मैचों की 241 पारियों में उन्होंने 2227 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 53* का रहा है।
कुछ ऐसा है धोनी, गिलक्रिस्ट और संगकारा का रिकॉर्ड
प्रोफेशनल क्रिकेट में ओवरऑल बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा डिस्मिसल के मामले में एडम गिलक्रिस्ट दसवें स्थान पर हैं। उन्होंने 648 मैचों में 1498 विकेट लिए हैं। वहीं एमएस धोनी इस लिस्ट में 20वें स्थान पर हैं। उनके नाम 959 मैचों में 1286 डिस्मिसल दर्ज है। कुमार संगकारा की बात करें तो उन्होंने 1056 मैचों में 1273 विकेट लिए हैं और वह 22वें नंबर पर हैं।