Batsman: वर्तमान में इंग्लैंड में घरेलू वनडे कप खेला जा रहा है जिसमें खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। टूर्नामेंट लगभग अपने अंत पर है। इस टूर्नामेंट के बाद इंग्लिश टीम (Team India) को अगले महीने की 2 तारीख से साउथ अफ्रीका के साथ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है।
जिसके लिए दोनो क्रिकेट बोर्ड द्वारा टीम की घोषणा हो चुकी है। इस 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका इंग्लैंड के दौरे पर रहेगी। लेकिन यहां पर हम इसी के बारे में बल्कि एक ऐसे इंग्लिश बल्लेबाज (English Batsman) की बात करने वाले है जिसने की लाल गेंद वाले मैच में सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 410 रन बनाए। तो आज हम अपने इस आर्टिकल में उस खिलाड़ी की इस पारी के बारे में जानने वाले हैं।
इस बल्लेबाज ने खेली 410 रनों की ऐतिहासिक पारी
यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के मध्य क्रम बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट हैं। उन्होंने यह कारनामा साल 2022 में काउंटी क्रिकेट में किया था। साल 2022 में लीसेस्टरशायर बनाम ग्लेमोर्गन के बीच काउंटी चैंपियनशिप डिविजन टू खेला जा रहा था, जिसमें बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट ने यह कारनामा किया।
सैम नॉर्थईस्ट इस मैच में एक अलग ही रूप में नजर आए थे। उन्होंने इस मैच में विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। लीक्स के गेंदबाजों का कोई भी पैंतरा सैम के आगे काम नहीं कर रह हा था। सैम नॉर्थईस्ट लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेलते हुए इस मैच में 450 गेंदो पर 410 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस पारी के बाद लाल गेंद के लगभग सभी रिकॉर्ड टूट गए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 45 चौके और 6 छक्के जड़े थे।
यह भी पढ़ें: Asia Cup में अगर हारा भारत, तो सूर्या की कप्तान पद से हो जाएगी छुट्टी, फिर ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कैप्टन
जानिए क्या था मैच का हाल
अब अगर मैच की स्थिती पर नजर डाले तो लीसेस्टरशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरी लीसेस्टरशायर टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 584 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी ग्लेमोर्गन टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 160 ओवर में केवल 5 विकेट के नुकसान पर टीम 795 रनो स्टोर बोर्ड पर लगाए।
ग्लेमोर्गन ने 211 रनों की लीड ले ली। अब एक बार फिर से लीसेस्टरशायर के धुरंधर क्रीज पर मौजूद थे लेकिन वह इस बार अपनी काबिलियत नहीं दिखा पाए और टीम महज 183 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। अंत में मैच को ग्लेमोर्गन ने 28 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया।
सैम नॉर्थईस्ट का क्रिकेट करियर
दाएं हाथ के मध्य क्रम बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट को इस शानदार बल्लेबाजी के बाद इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला। उन्होंने अपने करियर में केवल घरेलू मैच ही खेले हैं। भले ही सैम को इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला हो लेकिन उन्होंने फर्स्ट क्लास में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। उन्होंने 233 फर्स्ट क्लास मैच की 393 पारियों में 14458 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने लिस्ट ए में 126 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 386 रन बनाए हैं। वहीं 162 टी20 मैच में उन्होंने 4007 रन बनाए हैं।