Brian Lara
Brian Lara

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) को उनकी खास बल्लेबाजी शैली के लिए जाना जाता है। ब्रायन लारा जब खेलते थे तो इनकी गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती थी और ये अकेले ही पूरी गेंदबाजी लाइन-अप को तबाह कर देते थे। इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी और यह पारी टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी थी। जब ब्रायन लारा ने यह पारी खेली थी, उस वक्त कहा जा रहा था कि, इस रिकॉर्ड को कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाएगा, मगर एक अंग्रेज बल्लेबाज ने इस भ्रम को तोड़ दिया है।

इस खिलाड़ी ने तोड़ा Brian Lara का रिकॉर्ड

6,6,6,6,6,4,4,4,4..... जो काम कभी रोहित-कोहली ना कर सके, इस अंग्रेज बल्लेबाज ने कर डाला, तोड़ दिया लारा के 400 रन का रिकॉर्ड 1ब्रायन लारा ने साल 2004 में खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी और इसके बाद सब जगह इनकी इसी पारी की चर्चा की जा रही थी। लेकिन साल 2022 में एक इंग्लिश बल्लेबाज ने इनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया इसके बाद सब जगह पर इसी बल्लेबाज के नाम की चर्चा की जाने लगी। इंग्लिश बल्लेबाज समर नॉर्देस्ट (Sam Northeast) ने डिवीजन 2 काउंटी चैम्पियनशिप में 450 गेदों का सामना करते हुए 45 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 410 रनों की पारी खेली थी।

यहाँ देखें स्कोरकार्ड – https://www.espncricinfo.com/series/county-championship-division-two-2022-1310355/leicestershire-vs-glamorgan-1297754/full-scorecard

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें डिवीजन 2 काउंटी चैम्पियनशिप में लिस्टेरशायर और ग्लैमोर्गन के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में लिस्टेरशायर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने पहली पारी में 584 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ग्लैमोर्गन की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 795 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। इसके जवाब में लिस्टेरशायर की पूरी पारी महज 183 रनों पर सिमट गई और इस मैच को ग्लैमोर्गन की टीम ने एक पारी और 28 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया।

शानदार रहा है इस बल्लेबाज का प्रदर्शन

अगर बात करें ग्लैमोर्गन के बल्लेबाज समर नॉर्देस्ट के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 218 मैचों की 368 पारियों में 40.52 की औसत से 13576 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 32 शतकीय और 64 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 410 रन है।

इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया का संकटमोचन हैं ये खिलाड़ी, हर विपदा में सबसे पहले मिलता खड़ा, रोहित-कोहली दोनों को मानता आईडल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...