Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

61760 रन और 199 शतक, टूट गए सचिन तेंदुलकर के सभी रिकॉर्ड, इस अंगेज बल्लेबाज ने क्रिकेट जगत में रचा इतिहास

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

जब भी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों का जिक्र किया जाएगा तो उसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम जरूर शामिल किया जाएगा। सचिन तेंदुलकर ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे और इस दौरान इन्होंने कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम किए हैं। तेंदुलकर के इन्हीं रिकॉर्ड्स को देखकर लगता था कि, अब कोई भी खिलाड़ी इनके द्वारा स्थापित किए गए मानकों को तोड़ने में सफल नहीं हो पाएगा। लेकिन एक अंग्रेज खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से ऐसे मुकाम हासिल किए हैं जिन्हें कभी भी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) तोड़ नहीं पाए। इस खबर को सुनने के बाद सचिन तेंदुलकर के सभी समर्थक इस दिग्गज खिलाड़ी के बारे में जानने के लिए इच्छुक हैं।

इस दिग्गज ने तोड़ Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड

Sir Jack Hobbs
Sir Jack Hobbs

जब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया तो उस वक्त कहा जा रहा था कि, अब कोई भी खिलाड़ी इनके द्वारा स्थापित किए गए रिकॉर्ड्स को तोड़ नहीं पाएगा। लेकिन सर जैक हॉब्स नाम के एक ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स को तेंदुलकर भी तोड़ने में असफल हुए हैं। कहा जा रहा है कि, सर जैक हॉब्स अपने समय से आगे की क्रिकेट खेलते थे।

सर जैक हॉब्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाए हैं सर्वाधिक रन

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी सर जैक हॉब्स की गिनती क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में की जाती है और इनके नाम कई बड़े कीर्तिमान स्थापित है। सर जैक हॉब्स के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इन्होंने अपने कुल करियर में खेले गए 834 मैचों में 1325 फर्स्ट क्लास पारियों में 61760 रन बनाए हैं। इस दौरान फर्स्ट क्लास में इन्होंने 199 शतक और 273 अर्धशतक लगाए हैं।

कुछ इस प्रकार हैं Sachin Tendulkar के रिकॉर्ड

अगर बात करें भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 310 फर्स्ट क्लास मैचों की 490 पारियों में 57.84 की औसत से 25396 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 81 शतकीय और 116 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान सचिन तेंदुलकर ने 71 विकेट भी अपने नाम किए हैं। सचिन टेस्ट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया में खतरनाक ऑलराउंडर की तलाश हुई पूरी, महज़ 20 साल का ये युवा बनेगा अगला सुपरस्टार, बल्ले और गेंद दोनों से मचाता है तबाही

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!