Team India

Team India: भारतीय टीम (Team India) अभी हाल ही में इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज के लिए भिड़ी थी जिसमें भारत ने मेहमान टीम को 4-1 से माद दी थी। इसके बाद अब भारत को बांग्लादेश के साथ अगस्त में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है। जिसके लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयारा है।

टीम इंडिया को अब टी20 फॉर्मेट में मात देना किसी भी टीम के लिए बेहद मुश्किल है क्योंकि वर्तमान में भारत का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन काफी शानदार है। इसके साथ ही इस सीरीज से भारत के एक होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज की वापसी हो सकती है जोकि पिछले लगभग 520 दिनों से टीम से बाहर हैं। तो आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए क्या हो सकती है भारत की टीम-

ईशान किशन की हो सकती है टीम में वापसी

Ishan Kishan

भारतीय टीम (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन अब वक्त आ गया है जब उन्हें टीम में वापसी का रास्ता मिल सकता है। ईशान पिछले लगभग 520 दिनों से टीम का हिस्सा नहीं हैं। अच्छे प्रदर्शन के बाद भी बीसीसीआई लगातार उन्हें नजरअंदाज कर रही थी लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होता दिखाई दे रहा है।

दरअसल ईशान को बीसीसीआई (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेकर अच्छा प्रदर्शन करके टीम में वापसी को कहा था। हालांकि उस समय ईशान इस बात पर ध्यान नहीं दिया था लेकिन अब वह लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

सूर्या होंगे कप्तान!

बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) इस टी20 सीरीज में भारत की कमान एक बार फिर से सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को ही सौंपी जाएगी। सूर्या ने जब से टी20 टीम की कमान संभाली है तब से 20 फॉर्मेट में टीम काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है।

सूर्या को कप्तानी मिलने के बाद से टीम को एक भी सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। जिस कारण उम्मीद जताई जा रही है कि सूर्यकुमार यादव ही सीरीज में टीम की कमान संभालते दिखाई दे सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ संभावित Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, आवेश खान।

Disclaimer: अगस्त में होने वाले इस सीरीज के लिए अभी तक टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। यह लेखक की काल्पनिक टीम है। हालांकि जल्द ही बीसीसीआई इसके लिए टीम का ऐलान कर सकती है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का 2025-27 का WTC शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 6 खतरनाक टीमों से होगा आमना-सामना