Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की सबसे मजबूत कड़ी हैं और पूरी गेंदबाजी इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई देती है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से बुमराह भारतीय टीम के जरूरी अंग हैं लेकिन इनकी चोट ने मैनेजमेंट को परेशान कर दिया है।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए इंजर्ड हो गए थे और हालिया हुए स्कैन में इनकी इंजरी से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगे और इनके समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

Jasprit Bumrah हुए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कमर दर्द से जूझने लगे थे और इसी वजह से ये आखिरी मैच की आखिरी पारी में गेंदबाजी करने के लिए मैदान में नहीं आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी चोट बहुत अधिक गहरी है और इसी वजह से ये भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा अब इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जाने के बारे में विचार किया जा सकता है।

बुमराह को रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी

अगर बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इंजरी की वजह से भारतीय टीम के साथ नहीं जोड़ा जाता है। तो फिर इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मैनेजमेंट के द्वारा एक युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, बुमराह की जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा  बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है। अर्शदीप सिंह इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है।

कुछ इस प्रकार का है करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर में से एक अर्शदीप सिंह के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 8 मैचों की 7 पारियों में 24.08 की औसत और 5.05 की इकॉनमी रेट से 12 अहम विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम समय पर रोहित शर्मा के साथ हो सकता मोय-मोय, कप्तानी का दावेदार बनकर सामने आया ये खिलाड़ी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...