अगरकर (Ajit Agarkar): टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां टीम ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। बता दें कि, अब भारतीय टीम को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के साथ तीन T20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
अफगानिस्तान के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ घर पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। बता दें कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए T20 और वनडे सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला। लेकिन टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने 160 की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले एक युवा गेंदबाज को भारतीय टीम में जगह नहीं दी।
इस गेंदबाज को नहीं मिल रही है जगह
हम जिस युवा खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज वसीम बशीर हैं। जिनकी गेंदबाजी के चर्चे अक्सर सोशल मीडिया पर रहते हैं। बता दें कि, वसीम बशीर जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं और उनकी गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होता रहता है।
वसीम बशीर एक ऐसे गेंदबाज हैं जो की लगातार 160 kmph की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं और उनकी स्पीड भरी गेंद से स्टंप भी कई बार टूटते हुए देखा गया है। लेकिन इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगर मौका नहीं दे रहे हैं।
कुछ ऐसा रहा है करियर
बात करें अगर 23 साल के युवा तेज गेंदबाज वसीम बशीर की। तो अब तक उन्होंने एक भी घरेलू मुकाबला नहीं खेला है। जबकि वसीम बशीर को अब तक आईपीएल में भी मौका नहीं मिला है। लेकिन उनकी गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता है और भारतीय फैंस को काफी पसंद आता है। जिसके चलते कुछ भारतीय फैंस का मानना है की वसीम बशीर को आईपीएल और टीम इंडिया में जल्द मौका देना चाहिए। क्योंकि, वह आगे चलकर भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज बन सकते हैं।