Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए बन रही ये खूंखार 16 सदस्यीय टीम, बुमराह-हार्दिक-पंत की मौजूदगी में ऐसा दिखेगा दल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए बन रही ये खूंखार 16 सदस्यीय टीम, बुमराह-हार्दिक-पंत की मौजूदगी में ऐसा दिखेगा दल 1

India vs Australia T20 Series: इंडियन क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ अपनी अंतिम टी20 सीरीज बीते साल वर्ल्ड कप खत्म होने के तुरंत बाद खेली थी और उस दौरान उसे बेहद ही शानदार जीत मिली थी। अब एक बार फिर टीम इंडिया ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सकती है।

क्योंकि अगली टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है, जिसमें हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम कैसी हो सकती है।

Australia से टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

australia cricket team

मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के तुरंत बाद ही ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली थी, जो कि घर पर खेली गई थी। उस सीरीज में भारत ने 4-1 से जीत हासिल की थी और अब अगली T20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जानी है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अगली टी20 सीरीज अगले साल अक्टूबर-नवंबर के बीच खेली जाएगी।

इस सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव निभाते दिखाई दे सकते हैं। साथ ही साथ इस टीम में वह सभी स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

इंडियन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

आगामी ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज ( India vs Australia T20 Series) में भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगवाई में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह जैसे कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी बीसीसीआई जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं करती, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 16 सदस्यीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रियान पराग, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और जसप्रीत बुमराह।

नोट – बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। लेकिन मौजूदा जानकारी के अनुसार भारत की फुल स्ट्रैंथ टीम ही ऑस्ट्रेलिया से खेलते दिखाई दे सकती है।

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव के लिए बजी खतरे की घंटी, सैयद मुश्ताक से मिला उनका खतरनाक रिप्लेसमेंट, हर ओवर चटका रहा विकेट

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!