Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6…रोहित से भी 400 कदम आगे निकला भारत का ये खूंखार बल्लेबाज, 28 गेंदों में शतक जड़ हिलाई दुनिया

6,6,6,6,6,6,6...रोहित से भी 400 कदम आगे निकला भारत का ये खूंखार बल्लेबाज, 28 गेंदों में Century जड़ हिलाई दुनिया

Century in 28 Balls: आधुनिक समय में बल्लेबाजों का बैटिंग स्टाइल काफी बदल चुका है। इसका सबसे ज्यादा श्रेय टी20 क्रिकेट को जाता है। इसी वजह से कभी-कभी कोई बल्लेबाज ऐसी पारी खेल जाता है, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती है। कुछ ऐसा ही कमाल एक भारतीय बल्लेबाज ने किया।

जी हां, हम इस लेख में जिस भारतीय बल्लेबाज की बात करने जा रहे हैं, उसने पिछले साल धमाल मचा दिया और मात्र 28 गेंदों में शतक (Century) जड़कर विपक्षी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।

26 वर्षीय बल्लेबाज ने 28 गेंदों जड़ा तूफानी शतक (Century)

6,6,6,6,6,6,6...रोहित से भी 400 कदम आगे निकला भारत का ये खूंखार बल्लेबाज, 28 गेंदों में Century जड़ हिलाई दुनिया

भारत के प्रमुख टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले संस्करण में गुजरात के उर्विल पटेल ने इतिहास रचने का काम किया था और अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया था। उर्विल ने त्रिपुरा के खिलाफ एक धुआंधार पारी खेली थी और सिर्फ 28 गेंदों में शतक (Century) जड़कर तहलका मचा दिया था।

गुजरात और त्रिपुरा के बीच यह मैच 27 नवंबर को इंदौर में खेला गया था। इस पारी की मदद से उर्विल ने किसी भी भारतीय द्वारा टी20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बना दिया था, जिसकी बराबरी कुछ दिन बाद अभिषेक शर्मा ने की थी।

उर्विल पटेल ने छक्कों की बरसात कर बांधा समां

त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 का टारगेट गुजरात को दिया था, जिसे उसने उर्विल पटेल की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत 10.2 ओवर में ही 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। उर्विल ने पहले 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर यहां से शतक तक का सफर पूरा करने में सिर्फ 13 गेंदों का सहारा लिया। इस तरह उन्होंने 28 गेंदों में अपनी सेंचुरी (Century) पूरी की।

उर्विल पटेल ने 35 गेंदों में 113 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके और 12 छक्के शामिल रहे। इसका मतलब है कि उन्होंने सिर्फ बाउंड्री की मदद से ही 19 गेंदों में 100 रन जड़ दिए और बाकी के 13 रन भाग के पूरे किए।

अभिषेक शर्मा भी 28 गेंदों में लगा चुके हैं Century

टीम इंडिया के लिए अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टी20 इंटरनेशनल में धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा भी 28 गेंदों में शतक जड़ चुके हैं। अभिषेक ने भी सैयद मुश्ताक अली 2024 में ही इस कारनामे को अंजाम दिया था। उन्होंने मेघालय के खिलाफ 5 दिसंबर को 29 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी खेली थी, इसी दौरान 28 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था और किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में उर्विल की बराबरी की थी।

अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 8 चौके और 11 छक्के लगाए थे। उन्होंने 365.51 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की थी। उनकी पारी की मदद से पंजाब ने मेघालय के खिलाफ 143 के टारगेट को 9.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था।

रोहित शर्मा के नाम है T20I में भारत के लिए सबसे तेज शतक (Century) का रिकॉर्ड

अगर बात टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक की करें तो टीम इंडिया के लिए यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। पूर्व भारतीय कप्तान ने 2017 में इंदौर के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था और किसी भी भारतीय द्वारा T20I में सबसे तेज हंड्रेड का रिकॉर्ड बना दिया था। रोहित ने मैच में 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल रहे थे।

FAQs

उर्विल पटेल ने किस टीम के खिलाफ 28 गेंदों में शतक जड़ा था?
उर्विल पटेल ने त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में शतक जड़ा था।
उर्विल पटेल IPL में किस टीम की तरफ से खेलते हैं?
उर्विल पटेल IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं।

यह भी पढ़ें: 259 का स्ट्राइक रेट, 34 बाउंड्री, पहला Indian player जिसने Double Century in T20, Rohit-Virat भी नहीं कर पाए ये कारनामा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!