Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravidra Jadeja) के लिए आजकल दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। टी20 विश्व कप के दौरान उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बाहर कर दिया था। जडेजा इन दिनों अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पाने के लिए दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में हिस्सा ले रहे हैं।

टीम इंडिया से कट सकता है Ravindra Jadeja पत्ता

रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया से बाहर करने आया ये खूंखार ऑलराउंडर, हर दूसरी गेंद पर लगाता छक्का, हर ओवर निकालता विकेट 1
Ravindra Jadeja

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर और टेस्ट टीम के अहम सदस्य रवींद्र जडेजा इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और जब से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर बनें उन्हें लगातार इग्नोर किया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

ऐसे में जडेजा अगर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो कप्तान रोहित शर्मा भी चेन्नई सुपर किग्स से स्टार ऑलराउंडर को टीम इंडिया में नहीं ले सकते हैं। क्योंकि इस समय टीम इंडिया जगह के लिए सभी खिलाड़ियों में होड़ चल रही है और जो खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेगा, उसे ही टीम इंडिया में जगह मिलेगी।

Ravindra Jadeja का पत्ता काट सकते हैं Abhishek Sharma

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अभिषेक शर्मा वनडे टीम से रवींद्र जडेजा का पत्ता काट सकते हैं। इससे पहले भी अभिषेक शर्मा पूरे आईपीएल सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल तक लेकर गए थे। इस दौरान अभिषेक 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। इसके साथ वें स्पिन गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में उन्हें वनडे टीम में मौका मिला, तो जडेजा का पत्ता हमेशा के लिए कट सकता है।

Abhishek Sharma उपकप्तान Shubman Gill के लिए खतरे की घंटी

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को वनडे और टी20 टीम का उकप्तान बना दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है, जिससे उनकी टीम इंडिया में जगह बनी रहे। अभिषेक शर्मा को मौका मिलने के बाद उन्होंने जिमबॉब्वे के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ दिया था, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, जिससे गिल का पत्ता ना कटे।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! KKR-RCB के 5-5 खिलाड़ियों को मौका

Advertisment
Advertisment