रोहित शर्मा (Rohit Sharma): टीम इंडिया में तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद भी टीम में बने रहते हैं. हालाँकि, कुछ प्लेयर्स लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम में अपनी जगह नहीं बना पाते हैं.
इसी कड़ी में अब एक खिलाड़ी ऐसा है, जो सिर्फ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वजह से टीम इंडिया का हिस्सा है और लगातार प्लेइंग इलेवन में भी बना रहता है. इस खिलाड़ी ने टीम के लिए लंबे समय तक फ्लॉप प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें ड्रॉप नहीं किया गया.
Rohit Sharma की सिफारिश से टीम में खेल रहे हैं केएल राहुल
दरअसल, टीम इंडिया के लिए केएल राहुल लंबे समय तक फ्लॉप रहे हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें खूब मौके दिए गए. हालाँकि, राहुल को कभी भी इतनी आसानी से ड्रॉप नहीं किया गया और खराब प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम इंडिया का हिस्सा बनाए रखा गया.
राहुल को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत ही अधिक चाहते हैं और इसी वजह से उन्हें ड्रॉप नहीं किया जाता है. राहुल का सिर्फ वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा रहा है और अन्य दो फॉर्मेट में वे फ्लॉप साबित हुए हैं.
आईपीएल में भी कुछ खास नहीं कर सके हैं राहुल
राहुल के अगर आईपीएल में पिछले कुछ सालों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने रन तो बनाये हैं लेकिन उनकी टीम को हार का सामना पड़ा है. राहुल आज के टी-20 क्रिकेट के हिसाब से बैटिंग नहीं करते हैं और उनका स्ट्राइक रेट काफी धीमा रहता है.
केएल ने आईपीएल 2024 में भी कुछ इसी तरह से बल्लेबाजी की थी और इसी वजह से उनकी टीम को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने इस सीजन कुल 14 मैचों में 520 रन बनाए थे लेकिन उनका स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं था.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे राहुल
बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 2 अगस्त से तीन मैचों के वनडे सीरीज खेली जानी है. इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में राहुल को चुना गया है.
श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार मैदान पर नजर आयेंगे. यही नहीं विराट कोहली भी इसी सीरीज के जरिये वापसी करने वाले हैं.